मुंबई: 'जोखिम' वाले देशों से लौटे संक्रमित यात्रियों की संख्या बढ़कर 17 हुई

By भाषा | Updated: December 7, 2021 23:59 IST2021-12-07T23:59:03+5:302021-12-07T23:59:03+5:30

Mumbai: Number of infected passengers returned from 'at risk' countries rises to 17 | मुंबई: 'जोखिम' वाले देशों से लौटे संक्रमित यात्रियों की संख्या बढ़कर 17 हुई

मुंबई: 'जोखिम' वाले देशों से लौटे संक्रमित यात्रियों की संख्या बढ़कर 17 हुई

मुंबई, सात दिसंबर 'जोखिम' वाले देशों से मुंबई लौटे एक और यात्री के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद मंगलवार को यहां ऐसे यात्रियों की संख्या बढ़कर 17 हो गई। बृह्नमुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने यह जानकारी दी।

बीएमसी ने कहा कि विदेश से मुंबई लौटे 17 यात्री संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें 13 पुरुष और चार महिलाएं हैं। इन सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बीएमसी ने एक बयान में कहा कि अब तक इन मरीजों के करीबी संपर्क में आए चार पुरुष और पांच महिलाओं में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है।

बयान के मुताबिक, विदेश से लौटे संक्रमित यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कर उनके नमूने जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजे गए हैं ताकि ये पता लगाया जा सके कि वे वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन से संक्रमित हैं या नहीं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mumbai: Number of infected passengers returned from 'at risk' countries rises to 17

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे