ड्रग्स मामला: मुंबई के प्रसिद्ध मुच्छड़ पानवाला दुकान का मालिक अरेस्ट, दीया मिर्जा की पूर्व मैनेजर फर्नीचरवाला ने लिया था नाम

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: January 12, 2021 16:53 IST2021-01-12T16:52:47+5:302021-01-12T16:53:45+5:30

drugs case: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने मुच्छड़ पानवाला के मालिक को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया था.

mumbai ncb arrests co-owner famous Mucchad Paanwala shop Dia Mirza former manager Furniturewala | ड्रग्स मामला: मुंबई के प्रसिद्ध मुच्छड़ पानवाला दुकान का मालिक अरेस्ट, दीया मिर्जा की पूर्व मैनेजर फर्नीचरवाला ने लिया था नाम

मुंबई के कई जाने-माने उद्योगपति और टेक टायकून यहां पान का शौक पूरा करने के लिए आते हैं. (file photo)

Highlightsएनसीबी के अधिकारी अब इस पान दुकान के मालिक से पूछताछ करेंगे.आरोप है कि यहां पान में ड्रग्स को मिलाकर दिया जाता है.मुच्छड़ पानवाला मुंबई की फेमस पान दुकान है. यहां पर बॉलीवुड के कई सेलिब्रेटीज पान खाने आते हैं.

मुंबईः स्वापक नियंत्रण ब्यूरो ने मादक द्रव्यों से जुड़े एक मामले में मंगलवार को मुंबई में प्रसिद्ध 'मुच्छड़ पानवाला' की दुकान के एक मालिक रामकुमार तिवारी को गिरफ्तार किया.

एनसीबी के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. दक्षिण मुंबई के केंप्स कॉर्नर में स्थित पान की यह दुकान बहुत प्रसिद्ध है, क्योंकि यहां कुछ मशहूर हस्तियां अक्सर आती रहती हैं. अधिकारी ने बताया कि एनसीबी की एक टीम ने पूछताछ के बाद तिवारी को गिरफ्तार किया.

मादक द्रव्यों से जुड़े एक मामले की जांच के दौरान तिवारी का नाम सामने आया था. इस मामले में शनिवार को खार और बांद्रा इलाके से 200 किलोग्राम मादक पदार्थों के साथ एक ब्रिटिश नागरिक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया.

जब्त किए गए नशीले पदार्थों में गांजा, 'ओजी कुश' (एक प्रकार की भांग) और मारिजुआना जैसे मादक पदार्थ शामिल थे. उनमें से कुछ अमेरिका से लाए गए थे. अधिकारी ने बताया कि तिवारी को एनसीबी ने सोमवार को पूछताछ के लिए बुलाया था और उसका बयान दर्ज किया गया था. पूछताछ के बाद उसे मंगलवार को हिरासत में ले लिया गया. मामले की जांच चल रही है.

ड्रग्स चेन में फंसा मुच्छड़ पानवाला

मुंबई में ड्रग तस्करी की चेन लंबी ही होती जा रही है. बॉलीवुड सितारों के बाद अब मुंबई के प्रसिद्ध 'मुच्छड़ पानवाला' के नाम भी इस कड़ी में जुड़ता नजर आ रहा है. बता दें कि हाल ही में एनसीबी ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया था और 200 किलो ड्रग्स जब्त किया था.

इस मामले में एनसीबी ने दो दिन पहले ही अभिनेत्री दीया मिर्जा की पूर्व मैनेजर राहिला फर्नीचरवाला और एक ब्रिटिश नागरिक को गिरफ्तार किया था. जिस तरह से मुंबई में ड्रग्स का जाल फैल रहा है, इसमें और कई नामचीन बेनकाब हो सकते हैं. बताया जाता है कि दिया मिर्जा की पूर्व मैनेजर राहिला और ब्रितानी नागरिक से पूछताछ के दौरान ही मुच्छड़ पानवाला का नाम सामने आया है.

एनसीबी को शक है कि दोनों आरोपी मुच्छड़ पानवाला को ड्रग्स की सप्लाई करते थे. इस जानकारी के बाद अब मुच्छड़ पानवाला एनसीबी के रडार पर है. हालांकि ड्रग्स और पानवाला का कनेक्शन कोई नया नहीं है. पहले भी कई बार ऐसे मामले आए हैं जब पान बेचने वालों को ड्रग्स बेचने के लिए गिरफ्तार किया जा चुका है.

Web Title: mumbai ncb arrests co-owner famous Mucchad Paanwala shop Dia Mirza former manager Furniturewala

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे