मुंबई, 10 जनवरी भारतीय नौसेना के 22 वर्षीय एक नाविक की गोली लगने के कारण मौत हो गई है। नौसेना के एक प्रवक्ता ने रविवार को यह जानकारी दी।
प्रवक्ता ने एक विज्ञप्ति में कहा कि मुंबई में युद्धपोत आईएनएस बेतवा पर तैनात रमेश चौधरी नामक नाविक रविवार की सुबह गोली लगने के कारण मृत पाए गए।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि नाविक की सर्विस राइफल उसके बगल में पड़ी मिली, लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि यह आत्महत्या है या नहीं।
अविवाहित नाविक जोधपुर के रहने वाले थे और उनके परिवार में माता-पिता और एक छोटी बहन है।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि नौसेना अधिकारियों की मदद से पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।