महाराष्ट्र: बस कुछ ही देर में सीएम देवेंद्र फड़नवीस करेंगे मीडिया को संबोधित, पढ़ें राज्य की ताजा सियासी हलचल

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: November 26, 2019 02:29 PM2019-11-26T14:29:43+5:302019-11-26T14:39:52+5:30

वहीं, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में शामिल रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) प्रमुख और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा है कि एनडीए के पास अभी बहुमत नहीं है, उम्मीद है कि कल तक हमारे पास बहुमत होगा क्योंकि हमें अजित पवार पर भरोसा है और वह अपने विधायकों को लाएंगे।

Mumbai: Maharashtra Chief Minister Devendra Fadnavis to address the media at 3.30 pm today | महाराष्ट्र: बस कुछ ही देर में सीएम देवेंद्र फड़नवीस करेंगे मीडिया को संबोधित, पढ़ें राज्य की ताजा सियासी हलचल

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस। (फाइल फोटो)

Highlightsआज (26 नवंबर) को दिन के साढ़े तीन बजे मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस मीडिया को संबोधित करेंगे।शाम पांच बजे शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी का महाविकास अघाडी गठबंधन विधायकों की साझा बैठक के बाद अपने नेता के नाम का ऐलान करेगा।

महाराष्ट्र विधानसभा में कल (27 नवंबर) को बहुमत परीक्षण के लिए आए सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सूबे की सियासत में हलचल तेज हो गई है। एक तरफ शाम पांच बजे शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी का महाविकास अघाडी गठबंधन विधायकों की साझा बैठक के बाद अपने नेता के नाम का ऐलान करेगा तो उससे पहले मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस मीडिया को संबोधित करेंगे।

आज (26 नवंबर) को दिन के साढ़े तीन बजे मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस मीडिया को संबोधित करेंगे।


बता दें कि पिछले 23 सितंबर को देवेंद्र फड़नवीस ने तड़के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। उन्होंने एनसीपी नेता अजित पवार के समर्थन से सरकार बनाई थी। सरकार गठन के कुछ देर बाद एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने ट्वीट कर साफ कर दिया था कि अजित पवार ने व्यक्तिगत रूप से बीजेपी को समर्थन दिया है। उन्होंने कहा था कि एनसीपी बीजेपी के खिलाफ है। इस पूरे घटनाक्रम में शरद पवार को विपक्ष का चाणक्य माना जा रहा है। 

वहीं, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में शामिल रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) प्रमुख और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने बड़ा बयान दिया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, रामदास अठावले ने कहा, ''सुप्रीम कोर्ट द्वारा कल बहुमत परीक्षण कराए जाने के फैसले का हम स्वागत करते हैं। एनडीए के पास अभी बहुमत नहीं है, मुझे उम्मीद है कि कल तक हमारे पास बहुमत होगा क्योंकि हमें अजित पवार पर भरोसा है और वह अपने विधायकों को लाएंगे।''

Web Title: Mumbai: Maharashtra Chief Minister Devendra Fadnavis to address the media at 3.30 pm today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे