लाइव न्यूज़ :

टायर फटना 'एक्ट ऑफ गॉड नहीं', बॉम्बे हाई कोर्ट का फैसला; बीमा कंपनी को पीड़ित के परिवार को 1.25 करोड़ रुपये देने का निर्देश, जानें पूरा मामला

By विनीत कुमार | Updated: March 12, 2023 13:06 IST

बॉम्बे हाई कोर्ट ने 13 साल पुराने एक मामले में अहम फैसला सुनते हुए कहा है कि सफर के समय गाड़ी का टायर फट जाना एक्ट ऑफ गॉड नहीं है। कोर्ट ने 2010 की एक दुर्घटना के मामले में फैसला सुनाते हुए एश्योरेंस कंपनी को मृतक के परिवार को मुआवजा देने का भी निर्देश दिया।

Open in App
ठळक मुद्देटायर फटना 'एक्ट ऑफ गॉड' नहीं बल्कि मानवीय लापरवाही है: बॉम्बे हाई कोर्ट2010 में हुई दुर्घटना के मामले में हाई कोर्ट का फैसला, बीमा कंपनी को पीड़ित परिवार को मुआवजा देने का निर्देश।पुणे से मुंबई जाने के दौरान हुआ था हादसा, टायर फटने से गाड़ी गहरी खाई में जा गिरी थी, शख्स की हो गई थी मौत।

मुंबई: बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक कार दुर्घटना में मारे गए व्यक्ति के परिवार को मुआवजे देने के खिलाफ बीमा कंपनी की याचिका को खारिज करते हुए कहा कि टायर फटना 'एक्ट ऑफ गॉड' नहीं बल्कि मानवीय लापरवाही है।

जस्टिस एसजी डिगे की एकल पीठ ने 17 फरवरी के अपने आदेश में न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड द्वारा मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण के 2016 के एक फैसले के खिलाफ दायर अपील को खारिज कर दिया, जिसमें पीड़ित मकरंद पटवर्धन के परिवार को 1.25 करोड़ रुपये का भुगतान करने का निर्देश दिया गया था।

साल 2010 का है मामला, एक शख्स की हुई थी मौत

दुर्घटना का यह मामला करीब 13 साल पुराना है। दरअसल, 25 अक्टूबर, 2010 को पटवर्धन (38) अपने दो सहकर्मियों के साथ पुणे से मुंबई जा रहे थे। एक सहकर्मी, जिसकी कार थी वह तेज और लापरवाही भरी गति से ड्राइव कर रहा था। इसी दौरान कार का पिछला पहिया फट गया और कार गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में पटवर्धन की मौके पर ही मौत हो गई थी।

ट्रिब्यूनल ने अपने आदेश में कहा था कि मृतक अपने परिवार का एकमात्र कमाने वाला व्यक्ति था। बीमा कंपनी ने अपनी अपील में कहा था कि मुआवजे की राशि अत्यधिक है और टायर फटना एक्ट ऑफ गॉड है न कि चालक की लापरवाही।

'टायर फटना मानवीय लापरवाही'

हालांकि, उच्च न्यायालय ने इस दलील को स्वीकार करने से इनकार कर दिया और कहा कि 'एक्ट ऑफ गॉड' के मायने अनियंत्रित प्राकृतिक आपदाएं हैं। अदालत ने कहा, 'यह एक गंभीर अप्रत्याशित प्राकृतिक घटना को संदर्भित करता है, जिसके लिए कोई भी इंसान जिम्मेदार नहीं होता। टायर के फटने को एक्ट ऑफ गॉड नहीं कहा जा सकता है। यह मानवीय लापरवाही की वजह से हुआ है।'

कोर्ट ने कहा कि टायर फटने के कई कारण हो सकते हैं- जैसे तेज रफ्तार, कम हवा, ज्यादा हवा या सेकेंड हैंड टायर और तापमान आदि। आदेश में कहा गया है, 'वाहन के चालक या मालिक को यात्रा करने से पहले टायर की स्थिति की जांच करनी होती है। टायर के फटने को प्राकृतिक कृत्य नहीं कहा जा सकता। यह मानवीय लापरवाही है।'

उच्च न्यायालय ने कहा कि केवल टायर फटने को एक्ट ऑफ गॉड कहना बीमा कंपनी को मुआवजा देने से छूट का आधार नहीं हो सकता है।

टॅग्स :बॉम्बे हाई कोर्टबीमा
Open in App

संबंधित खबरें

भारतMaharashtra Civic Poll 2025 UPDATE: पूरे राज्य में मतगणना स्थगित, 21 दिसंबर को नए नतीजे की तारीख तय, सीएम फडणवीस ‘त्रुटिपूर्ण’ प्रक्रिया पर जताई नाराजगी

भारततो मैं सुसाइड कर लूंगी?, आखिर पत्नी क्यों दे रही बार-बार धमकी, बंबई उच्च न्यायालय ने कहा-क्रूरता के समान, अलग-अलग रह रहे हैं और न ही मेल-मिलाप संभव हुआ...

कारोबारEPFO Free Insurance: PF अकाउंट होल्डर्स को फ्री में मिलता है 7 लाख का बीमा, जानें आपको कैसे मिलेगा फायदा

भारतआज के युग-परवरिश में कुछ गड़बड़, बेटा अपने बुजुर्ग माता-पिता को श्रवण कुमार की तरह तीर्थयात्रा पर ले जाने के बजाय अदालत में घसीट रहा?, बंबई उच्च न्यायालय ने पुत्र को नहीं दी राहत?

भारतजून 2025 से अब तक 6 माह की आयु तक के 65 शिशुओं की कुपोषण से मौत?, मुंबई उच्च न्यायालय ने कहा- आदिवासी बहुल मेलघाट में स्थिति क्यों भयावह, सरकार कहां हैं?

भारत अधिक खबरें

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"