मुंबई: नाबालिग छात्रा ने 10 मंजिला इमारत की छत से कूदकर जान दी

By भाषा | Updated: March 6, 2021 23:18 IST2021-03-06T23:18:24+5:302021-03-06T23:18:24+5:30

Mumbai: A minor girl jumped from the roof of a 10-storey building and died. | मुंबई: नाबालिग छात्रा ने 10 मंजिला इमारत की छत से कूदकर जान दी

मुंबई: नाबालिग छात्रा ने 10 मंजिला इमारत की छत से कूदकर जान दी

मुंबई, छह मार्च मुंबई के दादर इलाके में एक नाबालिग लड़की ने शनिवार को 10 मंजिला इमारत से कथित तौर पर कूदकर आत्महत्या कर ली। वह इसी इमारत में रहती थी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

दादर पुलिस थाने के अधिकारियों ने कहा कि यह घटना अपराह्न करीब दो बजे हुई।

उन्होंने बताया कि घटना से पहले 10वीं कक्षा की 15 वर्षीय छात्रा की किसी बात को लेकर अपनी मां से बहस हुई थी। हालांकि, उसके द्वारा उठाए गए इस कदम के संबंध में सभी कोण से जांच की जा रही है।

उन्होंने कहा, '' छात्रा इमारत के सातवें तल पर रहती थी। घटना के बाद उसे केईएम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।''

अधिकारी ने कहा कि किशोरी ने आवासीय परिसर के अध्यक्ष की पत्नी से छत की चाबी मांगी और दावा किया कि वह कपड़े सुखाने जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mumbai: A minor girl jumped from the roof of a 10-storey building and died.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे