मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, 'पीएम मोदी सुशासन की संस्था हैं'

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: May 11, 2022 04:10 PM2022-05-11T16:10:18+5:302022-05-11T16:14:33+5:30

केंद्रीय मंत्री नकवी ने दिल्ली में एक पुस्तक विमोचन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने लगन, परिश्रम और बिना तुष्टिकरण के बल पर मोदी को कोसने वाली ब्रिगेड की राजनीतिक असहिष्णुता और भय को हराने का काम किया है।

Mukhtar Abbas Naqvi said, 'PM Modi is an institution of good governance' | मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, 'पीएम मोदी सुशासन की संस्था हैं'

फाइल फोटो

Highlightsमुख्तार अब्बास नकवी ने पीएम मोदी को सुशासन की संस्था बताते हुए उनके व्यक्तित्व की प्रशांसा कीपीएम मोदी ने बिना तुष्टिकरण के बल पर मोदी को कोसने वाली ब्रिगेड को हराने का काम किया हैपीएम मोदी ने अपने कार्यों से विपक्ष के वोट हथियाने की रणनीति को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया है

दिल्ली: अल्पसंख्यक मामलों के केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुशासन की संस्था बताते हुए उनके व्यक्तित्व की एक बार फिर प्रशांसा की है।

केंद्रीय मंत्री नकवी ने यह बात बुधवार को "मोदी@20: ड्रीम्स मीट डिलीवरी" पुस्तक के विमोचन पर कही। विमोचन कार्यक्रम में मौजूद पत्रकारों से बात करते हुए नकवी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने लगन, परिश्रम और बिना तुष्टिकरण के बल पर मोदी को कोसने वाली ब्रिगेड की राजनीतिक असहिष्णुता और भय को हराने का काम किया है।

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की सुशासन नीति और जनकल्याण की सोच को आज वैश्विक विश्वसनीयता हासिल है। नकवी ने दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री सहित केंद्र सरकार के मुखिया के तौर जो भी कार्य किये हैं, उससे देश का विकास हुआ है और भारतीय राजनीतिक संस्कृति को एक नया आयाम मिला है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विपक्षी दलों के हमलों का जवाब देते हुए मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि पीएम मोदी ने विपक्ष के वोट हथियाने की रणनीति को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया है।

देश के विकास में पीएम मोदी के योगदान पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि जनता उनपर भरोसा करती है, यही कारण है कि सभी ने जाति और धर्म के बंधनों को तोड़कर तोड़कर उनका साथ दिया और इसी शक्ति के बल पर उन्होंने देश के आम आदमी, गरीब आदमी को तरक्की और समृद्धि में भागीदार बनाया।

मालूम हो कि इससे पहले भी केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें देश का ट्रबल शूटर बताया था।

महाराष्ट्र के धुले में एक परियोजना का उद्घाटन करते हुए नकवी ने कोरोना काल में पीएम मोदी के कार्यों की तारीफ करते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी ने विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र को शताब्दी की सबसे बड़ी आपदा से निकालने के लिए बड़ी मेहनत से लंबी लड़ाई लड़ी है। कोरोना महामारी के दौरान पीएम मोदी देश के ट्रबल शूटर बनकर उभरे हैं। (समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

Web Title: Mukhtar Abbas Naqvi said, 'PM Modi is an institution of good governance'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे