लाइव न्यूज़ :

मुख्तार अब्बास नकवी ने ओबामा के बयान को बताया भारत के खिलाफ 'दुष्प्रचार', बोले- "मोदी की अगुवाई में हर भारतीय आगे बढ़ रहा है"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: June 27, 2023 10:55 IST

भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने बराक ओबामा के भारतीय अल्पसंख्यकों के संबंध में दिये बयान की कड़ी निंदा की और उसे भारत के खिलाफ "दुष्प्रचार" बताया।

Open in App
ठळक मुद्देमुख्तार अब्बास नकवी ने बराक ओबामा के भारतीय अल्पसंख्यकों के संबंध में दिये बयान की निंदा कीनकवी ने कहा कि भारत वैश्विक शक्ति बनकर उभर रहा है, ऐसे में कुछ लोगों आलोचना स्वाभाविक हैभारत में धर्म, लिंग, क्षेत्रीयता या भाषा के आधार पर भेदभाव की कल्पना भी नहीं की जा सकती है

दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा भारत में अल्पसंख्यकों के साथ कथित भेदभाव के आरोपों पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भारत जिस तरह से पूरे विश्व में शक्ति बनकर उभर रहा है, कुछ लोगों द्वारा मोदी शासन की आलोचना किया जाना स्वाभाविक है लेकिन भारत के खिलाफ इस तरह के नकारात्म प्रचार से कुछ हासिल नहीं होने वाला है।

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए मोदी सरकार में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री रहे मुख्तार अब्बास नकवी ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर कोई भारत के बारे में "दुष्प्रचार" करेगा तो कोई भी इस पर विश्वास नहीं करेगा क्योंकि भारत में कभी भी धर्म, लिंग, क्षेत्रीयता या भाषा के आधार पर भेदभाव की कल्पना भी नहीं की जा सकती है।

भाजपा नेता नकवी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भारतीय समाज के सभी वर्ग विकास के पथ पर समान रूप से बढ़ रहे हैं, जिनमें देश की अल्पसंख्यक आबादी भी शामिल हैं। बराक ओबामा के मुद्दे को कांग्रेस द्वारा हवा देने का आरोप लगाते हुए नकवी ने कहा, "आज देश में 1984 जैसे दंगे नहीं हो रहे हैं। आज समाज के सभी वर्ग सुरक्षा और समृद्धि के संकल्प को साकार कर रहे हैं और मोदी सरकार के इस प्रयास में भागीदार भी बन रहे हैं।"

उन्होंने आगे कहा कि आज की तारीख में कुछ ऐसे लोग जरूर हैं, जो देश के मुसलमानों की रक्षा करने के बजाय उनके लिए परेशानी पैदा करना चाहते हैं लेकिन देश का वर्ग, हर समुदाय इस बात को समझते हुए तरक्की के रास्ते पर चल रहा है और कुटिल लोगों की बातों में नहीं आने वाला है।

मुख्तार अब्बास नकवी ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए कहा, ''आज की तारीख में यह प्रत्यक्ष दिखाई दे रहा है कि देश में सुरक्षा और सुशासन का बेहतर माहौल है और इस वजह से आतंकियों को भी एहसास हो गया है कि नरेंद्र मोदी का नेतृत्व ऐसा है कि कोई भी देश की सुरक्षा पर आंख उठाएगा तो उसे मुहतोड़ जवाब मिलेगा।”

मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे के दौरान पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने एक साक्षात्कार में भारत के अल्पसंख्यकों के अधिकारों का मुद्दा उठाते हुए कहा था कि यदि उनके अधिकारों की रक्षा नहीं की गई तो इस बात की प्रबल संभावना है कि भारत किसी बिंदु पर विखंडित होना शुरू हो जाएगा।

बराक ओबामा के इस बयान पर भारत में काफी तीखी प्रतिक्रिया हुई थी और सत्ताधारी दल भाजपा ने बराक ओबामा को विश्व के अल्पसंख्यक देशों पर हमला करने के लिए अमेरिकी नीति के लिए जिम्मेदार ठहराया था। वहीं विपक्षी दल कांग्रेस ने ओबामा के बयान को लेकर चिंता व्यक्त की कि अब वैश्विक तौर पर भी भारत में हो रहे अल्पसंख्कों पर अत्याचार की बात की जा रही है।

टॅग्स :मुख्तार अब्बास नक़वीबराक ओबामानरेंद्र मोदीकांग्रेसBJP
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"