एमएसआरटीसी हड़ताल 27वें दिन भी जारी रही, 150 से ज्यादा बसे चलाई गई

By भाषा | Updated: November 23, 2021 21:24 IST2021-11-23T21:24:39+5:302021-11-23T21:24:39+5:30

MSRTC strike continues for 27th day, more than 150 buses operated | एमएसआरटीसी हड़ताल 27वें दिन भी जारी रही, 150 से ज्यादा बसे चलाई गई

एमएसआरटीसी हड़ताल 27वें दिन भी जारी रही, 150 से ज्यादा बसे चलाई गई

मुंबई, 23 नवंबर महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) के कर्मचारियों की हड़ताल मंगलवार को 27वें दिन भी जारी रही। हालांकि सरकारी कंपनी ने कहा कि उसने आज 150 बसों का परिचालन किया जिसमें करीब 60 बसें सांगली मंडल में चलाई गई हैं जहां अबतक परिचालन पूरी तरह से ठप था।

घाटे में चल रहे निगम के कर्मचारी राज्य सरकार में विलय की मांग को लेकर हड़ताल पर चले गए हैं, जिससे उन्हें बेहतर वेतन और नौकरी की सुरक्षा मिलेगी।

नौ नवंबर से सभी 250 राज्य परिवहन बस डिपो बंद हैं। हालांकि हड़ताल 28 अक्टूबर से शुरू हुई थी।

एक अधिकारी ने कहा कि हड़ताल के बीच काम पर आने वाले कर्मचारियों की संख्या बढ़कर 8,000 हो गई है, जो पिछले सप्ताह औसतन 7,500 थी।

इस बीच, दिन में कुछ कर्मचारियों ने मंत्रालय के पास राज्य परिवहन मंत्री अनिल परब के घर के सामने प्रदर्शन किया और दीवारों पर काले रंग से रंगने की कोशिश की। हालांकि पुलिस ने इसे नाकाम कर दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: MSRTC strike continues for 27th day, more than 150 buses operated

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे