हड़ताल के बीच एमसआरटीसी ने 36 बसों का परिचालन किया

By भाषा | Updated: November 12, 2021 20:47 IST2021-11-12T20:47:44+5:302021-11-12T20:47:44+5:30

MSRTC operated 36 buses amid the strike | हड़ताल के बीच एमसआरटीसी ने 36 बसों का परिचालन किया

हड़ताल के बीच एमसआरटीसी ने 36 बसों का परिचालन किया

मुंबई, 12 नवंबर महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) ने कर्मचारियों की चल रही हड़ताल के बीच शुक्रवार को राज्य में 36 बसों का परिचालन किया।

एमएसआरटीसी अधिकारियों ने इससे पहले दिन में दावा किया था कि कुछ कर्मचारी अपनी कार्यशाला में काम पर लौट आये हैं।

निगम का महाराष्ट्र सरकार में विलय करने की मांग को लेकर 28 अक्टूबर से यह हड़ताल शुरू हुई थी।

एमएसआरटीसी के उपाध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक शेखर चनने ने पीटीआई भाषा से कहा कि दिन में 17 स्थानों से 36 बसों का परिचालन हुआ। ये बसें मुंबई-सतारा, दादर-पुणे, स्वरगेट(पुणे) -ठाणे, नासिक-पुणे, नासिक-धुले, सोलापुर-अक्कालकोट और राजापुर-बुरुम्बेवादी समेत विभिन्न मार्गों पर चलीं।

एमएसआरटीसी ने शुक्रवार को पर्चा जारी कर कर्मचारियों से हड़ताल तत्काल खत्म करने की अपील की।

उसने कहा कि घाटा 12000 करोड़ रुपये तक पहुंच जाने के बाद भी उसने राज्य सरकार से 3549 करोड़ रूपये की वित्तीय सहायता लेकर 18 महीने की तनख्वाह का भुगतान किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: MSRTC operated 36 buses amid the strike

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे