वैक्सीन रजिस्ट्रेशन के लिए मुश्किलों का सामना कर रहे लोग, गरीब और दिहाड़ी मजदूरों की इस तरह करें मदद

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 8, 2021 15:21 IST2021-05-08T15:21:37+5:302021-05-08T15:21:54+5:30

देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के चलते देशभर में टीकों की मांग में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। कई राज्यों के लोग रजिस्ट्रेशन कराने को लेकर परेशान हैं।

MRTI Group Bilaspur Chattisgarh Shivani Group Minnesota USA campan for registration | वैक्सीन रजिस्ट्रेशन के लिए मुश्किलों का सामना कर रहे लोग, गरीब और दिहाड़ी मजदूरों की इस तरह करें मदद

(फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsलोग टीकाकरण के लिए समय की बुकिंग को लेकर मुश्किल का सामना कर रहे हैं।सुदेश कुमार राय ने ऐसे समय में लोगों की अधिक से अधिक मदद करने की अपील की है।

कोरोना महामारी को हराने के लिए देशभर में इन दिनों वैक्सीन लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं। cowin.gov.in, आरोग्य सेतु ऐप और UMANG ऐप पर जा कर लोग रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं। कोविन वेब पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन किस तरह करना है इसकी जानकारी हर वर्ग के लोगों के पास उपलब्ध नहीं है। लोगों को केन्द्र सरकार की ओर से नि:शुल्क टीके लगाए जा रहे हैं। 

ऐसे में एमआरटीआई ग्रुप बिलासपुर और शिवानी ग्रुप, मिनेसोटा, यूएसए मिलकर लोगों के लिए एक मुहिम चला रहे हैं। जिसके अंतर्गत यह लोगों की मदद कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष श्री सुदेश कुमार राय ने लोगों से एक खास अनुरोध किया है। उन्होंने लिखा कि दोस्तों... आप सबसे एक निवेदन है... कोविड टीकाकरण के लिए अपने साथ साथ अपने घर में काम करने वालों का भी रजिस्ट्रेशन ज़रूर करवाएं..

उन्होंने आगे लिखा कि आपके एक फ़ोन नंबर पर 4 लोगों का रजिस्ट्रेशन हो सकता है.. और हमारे स्टाफ में से अधिकतर के पास स्मार्टफ़ोन या लैपटॉप नहीं होते... तो ये हमारी भी ज़िम्मेदारी है कि हम अपने स्टाफ को भी सुरक्षित करें .. तभी हम कोरोना से बच पाएंगे बता दें कि दिल्ली सरकार मीडियाकर्मियों को कोविड रोधी टीका लगाने के लिए व्यापक अभियान चलाएगी। 

दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि मीडिया समूहों के कार्यालयों में टीकाकरण शिविर लगाया जाएगा और इस पर होने वाले खर्च का वहन सरकार करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार विभिन्न समूहों से उनके कर्मचारियों के बारे में विवरण लेगी और इसके बाद स्वास्थ्य विभाग आगे कदम उठाएगा। 

Web Title: MRTI Group Bilaspur Chattisgarh Shivani Group Minnesota USA campan for registration

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे