मप्र के चिकित्सा संस्थानों को मिलीं रेमडेसिविर की 8,000 शीशियां

By भाषा | Updated: April 11, 2021 14:20 IST2021-04-11T14:20:46+5:302021-04-11T14:20:46+5:30

MP's medical institutions received 8,000 vials of Remedisvir | मप्र के चिकित्सा संस्थानों को मिलीं रेमडेसिविर की 8,000 शीशियां

मप्र के चिकित्सा संस्थानों को मिलीं रेमडेसिविर की 8,000 शीशियां

नरसिंहपुर (मप्र),11 अप्रैल मध्य प्रदेश में रेमडेसिविर इंजेक्शन की पिछले कुछ दिनों से चल रही कमी के बीच प्रदेश सरकार ने रविवार को कहा कि राज्य के शासकीय एवं निजी चिकित्सा संस्थानों को शनिवार को इसकी 8,000 शीशियां प्राप्त हुई हैं।

मध्य प्रदेश खाद्य व औषधि प्रशासन नियंत्रक तथा खाद्य सुरक्षा आयुक्त पी नरहरि ने बताया, ‘‘शासकीय चिकित्सा संस्थानों के लिए कल शनिवार को इंदौर में रेमडेसिविर की चार हजार शीशियां प्राप्त हुईं हैं और निजी चिकित्सालयों के लिए भी लगभग इतनी ही शीशियां मिली हैं।’’

नरहरि ने बताया कि आज यानी रविवार को शासकीय चिकित्सा संस्थानों के लिए रेमडेसिविर की 5,000 और निजी चिकित्सालयों के लिए लगभग 4,000 शीशियां प्राप्त होने की उम्मीद है।

उन्होंने कहा कि शासन प्रतिदिन रेमडेसिविर की सप्लाई बढ़ाने की दिशा में कार्यरत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: MP's medical institutions received 8,000 vials of Remedisvir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे