मप्र : गांव में लगे शिविर पर भड़के दो भाइयों ने टीकाकरण कर्मियों को धमकाकर भगाया

By भाषा | Updated: April 14, 2021 18:39 IST2021-04-14T18:39:28+5:302021-04-14T18:39:28+5:30

MP: Two brothers raped the camp in the village and threatened the vaccination workers. | मप्र : गांव में लगे शिविर पर भड़के दो भाइयों ने टीकाकरण कर्मियों को धमकाकर भगाया

मप्र : गांव में लगे शिविर पर भड़के दो भाइयों ने टीकाकरण कर्मियों को धमकाकर भगाया

इंदौर, 14 अप्रैल मध्यप्रदेश के इंदौर जिले के ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को कोविड-19 का टीका लगाए जाने पर आगबबूला होते हुए दो सगे भाइयों ने टीकाकरण कर्मियों से कथित रूप से बदसलूकी की और उन्हें धमकाकर भगा दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मानपुर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इंदौर शहर से करीब 45 किलोमीटर दूर सागलाखाली गांव में पात्र हितग्राहियों को मंगलवार को कोविड-19 का टीका लगाया जा रहा था। इस दौरान अमित चैनसिंह और अजय चैनसिंह नाम के दो सगे भाई टीकाकरण शिविर में आ धमके और टीके के खिलाफ दुष्प्रचार शुरू कर दिया। पुलिस अधिकारी ने प्राथमिकी के हवाले से बताया कि दोनों भाई ग्रामीणों को महामारी के टीके के खिलाफ भड़का रहे थे।

उन्होंने बताया, "जब टीकाकरण कर्मियों ने दोनों भाइयों से कहा कि वे टीके को लेकर दुष्प्रचार बंद करें, तो उन्होंने इन कर्मियों के साथ न केवल गाली-गलौज की, बल्कि उन पर लाठी और पत्थर से हमला करने की कोशिश भी की। इस पर टीकाकरण कर्मी शिविर से भागने पर मजबूर हो गए।"

पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों भाइयों ने टीकाकरण कर्मियों को कथित तौर पर धमकी भी दी कि यदि वे कभी गांव में दिखाई देने पर उन्हें जान से हाथ धोना पड़ेगा।

उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 353 (लोक सेवकों को भयभीत कर उन्हें उनके कर्तव्य के निर्वहन से रोकने के लिये उन पर हमला) के तहत मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।

गौरतलब है कि इंदौर, राज्य में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित जिला है जहां इन दिनों महामारी की दूसरी लहर का घातक प्रकोप नजर आ रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: MP: Two brothers raped the camp in the village and threatened the vaccination workers.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे