भिण्ड/सतना (मप्र), 19 सितंबर मध्य प्रदेश के भिण्ड एवं सतना जिलों में दो अलग-अलग घटनाओं में सात लड़कों की रविवार को डूबने से मौत हो गई। इनमें से चार लड़कों की मौत भिण्ड जिले में और तीन की मौत सतना जिले में हुई।
मेहगांव के अनुविभागीय पुलिस अधिकारी राजेश राठौर ने बताया कि भिण्ड जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर वनखंडेश्वर तालाब में चार बच्चों की डूबने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान अभिषेक (11), सचिन (13), प्रशान्त (14) एवं हर्षित (12) के रूप में की गई है। ये सभी मेहगांव के रहने वाले थे।
उन्होंने कहा कि ये चारों गणेश प्रतिमा विसर्जन के लिये तालाब पर गए थे। विसर्जन के बाद ये तालाब में नहाने लगे और गहरे पानी में चले गए, जिससे इनकी डूबने से मौत हो गई।
वहीं, दूसरी घटना के बारे में नादन थाना प्रभारी हीरालाल मिश्रा ने बताया कि सतना जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर नादन थानांतर्गत जुरा गांव में रविवार दोपहर तीन लड़कों लवकुश साकेत (9), आशीष साकेत (11) एवं कृष्णा साकेत (9) की तालाब में डूबने से मौत हो गई।
उन्होंने कहा कि ये तीनों बच्चे खेलते-खेलते तालाब में पहुंच गए और नहाने लगे। नहाते-नहाते ये तीनों गहरे पानी में चले गए और डूबने से उनकी मौत हो गई।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इन दोनों घटनाओं पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि इन सभी मृतकों के परिजन को चार-चार लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। इसके अलावा, दाह संस्कार हेतु तत्काल सहायता के रूप में रेडक्रॉस से दस-दस हजार रुपये प्रत्येक मृतक के परिजन को दिए जाएंगे।
कांग्रेस विधायक एवं मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने भिण्ड जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि यदि तालाब पर मूर्ति विसर्जन के लिए सुरक्षा व्यवस्था होती तो यह घटना नहीं घटती।
उन्होंने कहा कि इसलिए जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के खिलाफ तत्काल मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री को कार्रवाई करनी चाहिए एवं मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए की आर्थिक मदद करनी चाहिए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।