मप्र : पन्ना बाघ अभयारण्य में शुरू हुई गिद्धों की ‘रेडियो टैगिंग’ योजना

By भाषा | Published: November 29, 2020 05:06 PM2020-11-29T17:06:23+5:302020-11-29T17:06:23+5:30

MP: 'Radio tagging' scheme of vultures started in Panna tiger reserve | मप्र : पन्ना बाघ अभयारण्य में शुरू हुई गिद्धों की ‘रेडियो टैगिंग’ योजना

मप्र : पन्ना बाघ अभयारण्य में शुरू हुई गिद्धों की ‘रेडियो टैगिंग’ योजना

पन्ना (मप्र), 29 नवंबर वैज्ञानिकों ने मध्य प्रदेश के पन्ना बाघ अभयारण्य में गिद्धों को ‘रेडियो टैग’ लगाने की योजना शुरू की है, ताकि उनके निवास, हरकतों एवं आदतों का बारीकी से अध्ययन किया जा सके।

अभयारण्य के क्षेत्र संचालक उत्तम कुमार शर्मा ने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि संभवत: यह पहला मौका है जब भारत में गिद्धों की ‘रेडियो टैगिंग’ की जा रही है।

उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले शुरू हुए इस कार्यक्रम के करीब एक महीने तक चलने की उम्मीद है।

शर्मा ने कहा, ‘‘गिद्धों के निवास एवं प्रवास के मार्ग के अध्ययन के लिए पन्ना बाघ अभयारण्य द्वारा भारतीय वन्यजीव संस्थान देहरादून के विशेषज्ञों की मदद से पन्ना में गिद्धों की रेडियो टैगिंग का काम शुरू किया गया है। इसके अन्तर्गत पन्ना बाघ अभयारण्य में 25 गिद्धों की रेडियो टैगिंग की जाएगी।’’

उन्होंने कहा कि इस अभयारण्य में गिद्धों की सात प्रजातियां पाई जाती हैं, जिनमें से चार प्रजातियां पन्ना बाघ अभयारण्य की निवासी हैं एवं शेष तीन प्रजातियां प्रवासी हैं।

शर्मा ने कहा, ‘‘गिद्धों के बारे में कहा जाता है कि ये बहुत लंबी-लंबी दूरियां तय करते हैं। एक देश से दूसरे देश की दूरियां तय करते हैं। गिद्ध कैसे रहते हैं और कहां से पन्ना अभयारण्य में आ रहे हैं और कहां जा रहे हैं, इनके मार्ग क्या-क्या है, इन सब चीजों का अध्ययन करने के लिए हमने भारतीय वन्यजीव संस्थान देहरादून के साथ मिलकर इनपर एक अध्ययन करने का कार्यक्रम बनाया है।’’

उन्होंने कहा कि भारत सरकार से इसकी अनुमति मिल गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: MP: 'Radio tagging' scheme of vultures started in Panna tiger reserve

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे