लाइव न्यूज़ :

केंद्रीय विद्यालयों में अब सांसद कोटा से नहीं हो सकेगा दाखिला, लगाई गई रोक; ऐसे बच्चों को दी जाएगी प्राथमिकता

By विनीत कुमार | Updated: April 15, 2022 07:57 IST

केंद्रीय विद्यालयों में सांसद कोटे से दाखिले पर रोक लगा दी गई है। इससे पहले हर सांसद के पास 10 सीटों का कोटा रहता था। कई सांसदों को भी इस संबंध में जानकारी उपलब्ध कराई गई है।

Open in App
ठळक मुद्देकेंद्रीय विद्यालयों में सांसद कोटे पर सरकार ने फिलहाल के लिए रोक लगा दी है।हर सांसद के पास केंद्रीय विद्यालयों में दाखिले के लिए 10 सीटों का कोटा रहता था।केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय का कोटा पिछले साल खत्म किया जा चुका है, कुछ अन्य संस्थाओं और पदाधिकारियों के भी कोटे खत्म।

नई दिल्ली: देश भर के केंद्रीय विद्यालयों (केवी) में सांसद कोटे से दाखिले पर फिलहाल सरकार की ओर से रोक लगा दी गई है। हर सांसद के पास केंद्रीय विद्यालयों में दाखिले के लिए 10 सीटों का कोटा रहता था। ऐसे में 7800 से ज्यादा सीटों पर सांसदों के जरिए दाखिला हो सकता था। हालांकि अब इस व्यवस्था पर रोक रहेगी। इससे पहले केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय का कोटा पिछले साल खत्म किया जा चुका है। इसके तहत 450 विद्यार्थियों को दाखिला देने की व्यवस्था थी। 

सूत्रों के मुताबिक सरकार इस पूरे मामले पर एक समिति गठित कर इसे तर्कसंगत बनाने के उपाय करेगी। इसलिए तत्काल प्रभाव से फिलहाल सांसदों के कोटे पर रोक लगाई गई है। केंद्रीय विद्यालय में कुछ अन्य संस्थाओं और पदाधिकारियों के भी कोटे हैं, इन पर भी फिलहाल रोक रहेगी। कोटा भविष्य में फिर बहाल होगा या नहीं, इस बारे में फिलहाल कुछ भी साफ नहीं है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा कई सांसदों को यह जानकारी उपलब्ध कराई गई है कि अब वे सांसद कोटा के तहत दाखिले के लिए सिफारिश न भेजें। 

पिछले साल सुशील मोदी ने राज्य सभा में उठाया था विषय

केवी में सांसदों का कोट खत्म करने की बात पिछले साल भी चर्चा में आई थी। भाजपा के सांसद सुशील मोदी ने केंद्रीय विद्यालयों के दाखिले में सांसदों का कोटा समाप्त किए जाने की मांग उठाई। उन्होंने दावा किया कि यह कोटा ही कई सांसदों के हारने का कारण बन रहा है। 

सुशील कुमार मोदी ने इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि जब नवोदय विद्याालयों, केंद्रीय विश्वविद्यालयों, आईआईटी और आईआईएम जैसे संस्थानों में सांसदों को दाखिले का अधिकार नहीं है तो केंद्रीय विद्यालयों में यह अधिकार क्यों दिया गया है। 

उन्होंने कहा था कि एक-एक सांसद के पास हजार दो हजार लोग दाखिले के लिए आग्रह लेकर आते हैं लेकिन वह केवल 10 लोगों को ही खुश कर पाते हैं। इसकी वजह से लोगों में सांसद के प्रति नाराजगी बढ़ जाती है।

कोरोना से माता-पिता को खोने वाले बच्चों को प्राथमिकता

इस बीच केंद्रीय विद्यालय संगठन ने फैसला किया है कि इस बार उन छात्रों को प्राथमिकता के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा, जिन्होंने कोरोना महामारी की वजह से अपने माता-पिता को खो दिया है। इस वर्ष कक्षा एक से 12वीं तक किसी भी कक्षा के लिए सभी केंद्रीय विद्यालय में इस नियम का पालन किया जाएगा।

टॅग्स :केंद्रीय विद्यालय संगठन
Open in App

संबंधित खबरें

भारतKendriya Vidyalaya Recruitment 2025: केंद्र ने लगभग 15,000 रिक्तियों के लिए अधिसूचना जारी की, कैसे करें ऑनलाइन आवेदन?

भारतबिहार को 19 नए केंद्रीय विद्यालय, अब सभी 38 जिलों में केंद्रीय विद्यालय होंगे

भारत57 नए केंद्रीय विद्यालय, 86000 विद्यार्थी लाभान्वित, 5862.55 करोड़ रुपये की धनराशि, देखिए किस राज्य में कितने खुलेंगे

भारतParliament Winter Session 2022: केंद्रीय विद्यालयों में 12723 शिक्षक पद और 1422 गैर शिक्षक पद रिक्त, जानें आईआईटी-आईआईएम का हाल

क्राइम अलर्टकेंद्रीय विद्यालय के 9वीं के छात्र को सीनियर्स द्वारा जबरन पिलाया गया पेशाब, स्कूल ने जब कुछ नहीं लिया एक्शन तो पीड़ित के पिता ने किया पुलिस केस

भारत अधिक खबरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारतइंडिगो की 400 से ज्यादा उड़ानें आज हुई रद्द, यात्रियों के लिए मुश्किल हुआ हवाई सफर

भारतPutin Visit India: राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे का दूसरा दिन, राजघाट पर देंगे श्रद्धांजलि; जानें क्या है शेड्यूल