पन्ना टाइगर रिजर्व से भटका बाघ, 150 KM चलकर यूपी के गावों में पहुंचा, ग्रामीणों ने क्लिक की तस्वीरें

By रामदीप मिश्रा | Updated: November 26, 2019 13:38 IST2019-11-26T13:38:47+5:302019-11-26T13:38:47+5:30

उत्तर प्रदेशः ऐसा पहली बार हुआ है जब बुंदेलखंड के इस हिस्से में रॉयल बंगाल टाइगर को देखा गया। इसके बाद एक ग्रामीण ने स्थानीय पुलिस को सूचित किया।

MP: Panna tiger travels 150 kms to reach hamirpur village, people clicked the picture | पन्ना टाइगर रिजर्व से भटका बाघ, 150 KM चलकर यूपी के गावों में पहुंचा, ग्रामीणों ने क्लिक की तस्वीरें

बुंदेलखंड के गांवों में देखा गया बाघ।

Highlightsइस समय वन विभाग दो पड़ोसी राज्यों मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड में लगातार नजर जमाए हुए है। बुंदेलखंड के गांवों के खेतों में एक बाघ देखा गया है, जिसके बाद वन विभाग उसके मूवमेंट की निगरानी कर रहा हैं।

इस समय वन विभाग दो पड़ोसी राज्यों मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड में लगातार नजर जमाए हुए है। दरअसल, मामला कुछ ऐसा है कि बुंदेलखंड के गांवों के खेतों में एक बाघ देखा गया है, जिसके बाद वन विभाग उसके मूवमेंट की निगरानी कर रहा हैं। बताया जा रहा है कि बाघ पन्ना टाइगर रिजर्व (पीटीआर) से निकलने के बाद भटक गया है और यह यूपी के हमीरपुर के गांव में देखा गया। अंदाजा लगाता जा रहा है कि बाघ पीटीआर से लगभग 150 किलोमीटर दूरी तय करके यहां 22 नवंबर को देखा गया।

टीओई के अनुसार, ऐसा पहली बार हुआ है जब बुंदेलखंड के इस हिस्से में रॉयल बंगाल टाइगर को देखा गया। इसके बाद एक ग्रामीण ने स्थानीय पुलिस को सूचित किया। इस संबंध में पार्क के निदेशक केएस भदोरिया ने बताया है कि पीटीआर में शावक और वयस्क सहित लगभग 50 बाघ हैं और बड़ी संख्या में उन्हें बफर जोन में भी देखा गया। ऐसी संभावनाएं हैं कि इनमें से हो सकता है कि एक बाघ भटक गया हो।

बताया गया है कि ऐसा प्रतीत हुआ है कि बाघ केन नदी के किनारे जोकि यूपी और एमपी में बुंदेलखंड की लाइफ लाइन कही जाती है के सहारे पहुंचा। उसके मूवमेंट को यूपी के बुंदेलखंड रेंज के वन विभाग के अधिकारियों ने हमीरपुर-महोबा जिलों के 7 गांवों की चिन्हिंत किया। 

अधिकारियों को अबतक बाघ को करीब से नहीं देखा है और कुछ ग्रामीणों ने अपने मोबाइल फोन से उसका फोटो क्लिक किया है। हालांकि यह फोटो काफी दूरी से लिया गया, जिसकी वजह से उसकी सही से पहचान नहीं हो सकी है। 

बता दें कि साल 2016 में पन्ना टाइगर रिजर्व से एक बाघिन ने ओल्ड फॉरेस्ट कॉरिडोर का इस्तेमाल कर बाहर आ गई थी, जिसके बाद से वह भटककर यूपी के चित्रकूट के पास रानीपुर अभयारण्य पहुंच गई थी। वह करीब 50 किलो मीटर यात्रा कर गई थी।

Web Title: MP: Panna tiger travels 150 kms to reach hamirpur village, people clicked the picture

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे