मप्र: रिश्वत लेने के आरोप में अधिकारी गिरफ्तारी

By भाषा | Updated: March 10, 2021 19:55 IST2021-03-10T19:55:27+5:302021-03-10T19:55:27+5:30

MP: Officer arrested for taking bribe | मप्र: रिश्वत लेने के आरोप में अधिकारी गिरफ्तारी

मप्र: रिश्वत लेने के आरोप में अधिकारी गिरफ्तारी

जबलपुर, 10 मार्च मध्य प्रदेश लोकायुक्त पुलिस के दस्ते ने नरसिंहपुर जिले में चांवरपाठा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) को कथित तौर पर दस हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

लोकायुक्त पुलिस के उपाधीक्षक दिलीप कुमार ने बताया कि मकर संक्रांति के अवसर पर नरसिंहपुर जिले के बरमान रेतघाट में सीसीटीवी कैमरे लगाने का ठेका ममार इंटरप्राईजेस को आवंटित किया गया था।

उन्होंने बताया कि इसका लंबित एक लाख 51 हजार रूपये का भुगतान करने के एवज में चांवरपाठा की जनपद पंचायत के सीईओ रविन्द्र गुप्ता (59) ने 20 हजार रूपये की रिश्वत मांगी थी।

उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत लोकायुक्त से की गयी थी। इस पर योजना बनाकर शिकायतकर्ता को सुबह 11 बजे रिश्वत की रकम देने सीईओ कार्यालय भेजा गया।

सीईओ ने जैसे ही रिश्वत की रकम ली, लोकायुक्त पुलिस के दल ने दबिश देकर उसे पकड़ लिया।

उन्होंने बताया कि आरोपित अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: MP: Officer arrested for taking bribe

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे