मप्र : अधेड़ महिला से बलात्कार करने में नाकाम होने पर कर दी हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 14, 2021 22:16 IST2021-12-14T22:16:20+5:302021-12-14T22:16:20+5:30

MP: Murdered for failing to rape middle-aged woman, two accused arrested | मप्र : अधेड़ महिला से बलात्कार करने में नाकाम होने पर कर दी हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

मप्र : अधेड़ महिला से बलात्कार करने में नाकाम होने पर कर दी हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

खंडवा (मप्र), 14 दिसंबर मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में 45 वर्षीय एक महिला से कथित रूप से बलात्कार करने में नाकाम होने पर दो लोगों ने उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या करने के तीन दिन बाद मंगलवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

छैगांव माखन पुलिस थाना प्रभारी राधेश्याम मालवीय ने बताया कि इंदौर-इच्छापुर राजमार्ग पर खंडवा से करीब 15 किलोमीटर दूर ग्राम चमाटी फाटे के पास एक बगीचे में शनिवार को इस महिला के शव मिला था।

उन्होंने कहा कि जांच के बाद पुलिस ने दो आरोपियों मोहन एवं जयपाल लोहार को उसकी हत्या के आरोप में मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया और उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

मालवीय ने बताया कि आरोपियों ने कुछ दिन पहले इस महिला से चार बैल 47,500 रुपये में खरीदे थे, जिसके बाकी रहे रुपये देने के बहाने वे उसे शनिवार को अपनी मोटरसाइकिल पर बिठाकर चमाटी फाटे पर लेकर गये थे।

उन्होंने कहा कि कड़ी पूछताछ करने पर मोहन ने स्वीकार किया कि जयपाल को निगरानी में खड़ा कर उसने इस महिला से बलात्कार करने का प्रयास किया और प्रयास में असफल होने पर घटना की जानकारी वह अन्य किसी को न बता सके, इसलिए कपड़ा उसके गले में कसकर बांधकर उसकी हत्या कर दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: MP: Murdered for failing to rape middle-aged woman, two accused arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे