मप्र: नगरपालिका का लिपिक 3,000 रूपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

By भाषा | Published: March 27, 2021 08:30 PM2021-03-27T20:30:38+5:302021-03-27T20:30:38+5:30

MP: Municipal clerk arrested taking bribe of Rs 3,000 | मप्र: नगरपालिका का लिपिक 3,000 रूपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

मप्र: नगरपालिका का लिपिक 3,000 रूपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

राजगढ़ (मप्र), 27 मार्च राजगढ़ जिले के ब्यावरा में लोकायुक्त भोपाल के दल ने नगरपालिका की भवन निर्माण शाखा में पदस्थ लिपिक सजंय सिंह जाट को 3,000 रूपये की रिश्वत लेते शनिवार को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

भोपाल लोकायुक्त निरीक्षक मनोज पटवा ने बताया कि ब्यावरा के भागीरथ जाटव ने ऑनलाइन भवन निर्माण अनुमति मांगी थी, जिसकी एवज में संजय सिंह जाट ने रिश्वत के तौर पर पहले 4,000 रुपए लिए और बाद में 3,000 रूपये और मांग रहा था।

उन्होंने कहा कि जाटव ने इसकी शिकायत लोकायुक्त दल से की, जिस पर कार्रवाई करते हुए आरोपी लिपिक को 3,000 रूपये रिश्वत लेते हुए उसके कार्यालय में पकड़ा गया।

पटवा ने बताया कि भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत आरोपी लिपिक को गिरफ्तार किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: MP: Municipal clerk arrested taking bribe of Rs 3,000

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे