मप्र लोकायुक्त ने महिला सरपंच की 19 करोड़ रुपए से अधिक की बेहिसाब संपत्ति का खुलासा किया

By भाषा | Published: September 2, 2021 07:54 PM2021-09-02T19:54:19+5:302021-09-02T19:54:19+5:30

MP Lokayukta unearths unaccounted wealth of more than Rs 19 crore of woman sarpanch | मप्र लोकायुक्त ने महिला सरपंच की 19 करोड़ रुपए से अधिक की बेहिसाब संपत्ति का खुलासा किया

मप्र लोकायुक्त ने महिला सरपंच की 19 करोड़ रुपए से अधिक की बेहिसाब संपत्ति का खुलासा किया

मध्यप्रदेश के रीवा जिले में एक महिला सरपंच के ठिकानों पर लोकायुक्त पुलिस के छापे में अब तक 19 करोड़ रुपये से अधिक की बेहिसाब संपत्ति का खुलासा हुआ है। इसमें दो महलनुमा बंगले, 30 से अधिक वाहन और निर्माण उद्योग में इस्तेमाल होने वाली मशीनरी शामिल हैं। रीवा के लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र वर्मा ने बृहस्पतिवार को बताया कि जिले के बैजनाथ गांव की सरपंच सुधा सिंह के ठिकानों पर मंगलवार को छापेमारी की गयी और अब तक सिंह की 19 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति का पता चला है। उन्होंने कहा, ‘‘ सरपंच के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने के बाद लोकायुक्त पुलिस ने उसके ठिकानों पर छापा मारा और यह छापेमारी बृहस्पतिवार को समाप्त हुई है और जब्त दस्तावेजों की जांच की जा रही है।’’ वर्मा ने कहा कि बेहिसाब संपत्ति में दो करोड़ रुपए कीमत का स्विमिंग पूल सहित एक महलनुमा बंगला, डेढ़ करोड़ रुपए का एक और मकान, 20 लाख रुपये के आभूषण, 3.50 लाख रुपए नकद और बैंक खाते में जमा रकम और 12.53 लाख रुपए की बीमा पॉलिसी शामिल है। अधिकारी ने कहा कि इसके अलावा, आठ करोड़ रुपए से अधिक मूल्य के 75 भूखंडों के दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं। उन्होंने कहा कि सरपंच के संपत्ति में दो स्टोन क्रशर, एक मिक्सिंग मशीन, एक ईंट मशीन और निर्माण उद्योग में इस्तेमाल होने वाली भारी मशीनों सहित 30 वाहन भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि सरपंच की जब्त की गई संपत्ति का कुल मूल्य 19 करोड़ रुपए से अधिक है। मामले में आगे जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: MP Lokayukta unearths unaccounted wealth of more than Rs 19 crore of woman sarpanch

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Sudha Singh