MP Ki Taja Khabar: स्वास्थ्य विभाग का कारनामा, आरडी गार्डी में भर्ती जिंदा युवक को बताया मृत, मचा हड़कंप

By बृजेश परमार | Updated: April 25, 2020 17:25 IST2020-04-25T17:25:22+5:302020-04-25T17:25:22+5:30

कोरोना संक्रमण से दो-दो हाथ करने में स्वास्थ्य विभाग की सांस फूलने लगी है। विभाग के अधिकारी मीडिया को जानकारी देने में गफलत की स्थिति बनाए रखना चाहते हैं।

MP Ki Taja Khabar: Health Department's act, told dead youth alive in RD Gardi Hospital, dead | MP Ki Taja Khabar: स्वास्थ्य विभाग का कारनामा, आरडी गार्डी में भर्ती जिंदा युवक को बताया मृत, मचा हड़कंप

MP Ki Taja Khabar: स्वास्थ्य विभाग का कारनामा, आरडी गार्डी में भर्ती जिंदा युवक को बताया मृत, मचा हड़कंप

Highlightsशुक्रवार को विभाग की और से सैफी मोहल्ला निवासी अजीज पिता आबिद को मृत बता दिया गया।खूद सीएमएचओ प्रतिदिन के बुलेटिन में पाजिटिव में न तो महिला पुरूषों की स्थिति स्पष्ट कर रही हैं न ही मरने वालों में। 

उज्जैन: कोविड़-19 के तहत जिला स्वास्थ्य विभाग पर प्रश्नचिन्ह लगातार लग रहे हैं।विभाग ने शुक्रवार को एक जिंदा युवक को मृत बता दिया और एक प्रमुख समाचार पत्र ने इसका प्रकाशन कर दिया। युवक ने खूद वीडियो जारी कर इसका खंडन किया। इसके बाद उज्जैन से भोपाल तक हड़कंप मच गया। सीएमएचओ ने बाद में खंडन जारी कर अपने कार्यों को पाक साफ बताया है।

कोरोना संक्रमण से दो-दो हाथ करने में स्वास्थ्य विभाग की सांस फूलने लगी है। विभाग के अधिकारी मिडिया को जानकारी देने में गफलत की स्थिति बनाए रखना चाहते हैं। खूद सीएमएचओ प्रतिदिन के बुलेटिन में पाजिटिव में न तो महिला पुरूषों की स्थिति स्पष्ट कर रही हैं न ही मरने वालों में। 

शुक्रवार को विभाग की और से सैफी मोहल्ला निवासी अजीज पिता आबिद को मृत बता दिया गया। शनिवार सुबह इसकी जानकारी उसे और उसके परिवार को लगी तो हड़कंप मच गया। 36 वर्षीय युवक ने आरडी गार्डी अस्पताल से अपना विडियो जारी कर बताया कि वह बुधवार को वह कोरोना की शंका में  अपनी मां एवं भांजे के साथ माधवनगर अस्पताल जांच करवाने गया था। वहां से आरडी गार्डी शिफ्ट कर दिया गया। अभी तक रिपोर्ट कंफर्म ये नहीं आई है कोई बोलता है पाजिटिव है कोई बोलता है नहीं है ।कोई बोलता है कि पाजिटिव के साथ चले जाओ कभी बोलते हैं यहां चले जाओ।

इस अस्पताल में व्यवस्थाओं के नाम पर कुछ नहीं है। न पर्याप्त स्टाफ है न ही कुछ अन्य युवक ने अपने वीडियो में एक प्रमुख हिंदी दैनिक का नाम लेते हुए बताया कि शनिवार सुबह के अंक में उसे मृत घोषित कर दिया गया, जबकि मैं स्वस्थ्य हुं मुझे कुछ नहीं हुआ है।युवक ने अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार का पक्ष अपने विडियो में रखा। इस वीडियो के सोशल मीडिया में बाहर आते ही स्वास्थ्य विभाग के जिला मुख्यालय से लेकर प्रदेश स्तर तक हंगामा मच गया।

दोपहर में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.अनुसूईया गवली ने एक वीडियो मीडिया को जारी कर उसमें संबधित समाचार पत्र के नाम का उल्लेख करने के साथ ही खंडन करते हुए  स्पष्टीकरण देते हुए मामले में बताया कि उनके आईडीएसपी विभाग में बुलेटिन तैयार किया जाता है।

उन्होंने समाचार पत्र को गलत जानकारी देने के मामले में डा.एचपी सोनानिया, डा.जाहिद अली एवं डा. आलोक सोनी को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि उक्त मरीज वास्तविक रूप से जीवित है तथा इसका उपचार आरडी गार्डी मेडिकल कालेज में जारी है। डा. गवली के अनुसार वास्तव में शुक्रवार को अ.रशीद नागोरी पिता अ.मजीद नागोरी 60 वर्ष की मौत हुई थी।उनके अनुसार संबंधित डाक्टर्स को नोटिस जारी किया गया है।

Web Title: MP Ki Taja Khabar: Health Department's act, told dead youth alive in RD Gardi Hospital, dead

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे