राज्यों को कोविड-19 टीके मुफ्त देने के प्रधानमंत्री मोदी के निर्णय की मप्र सरकार ने की सराहना

By भाषा | Updated: June 8, 2021 19:36 IST2021-06-08T19:36:41+5:302021-06-08T19:36:41+5:30

MP government appreciates PM Modi's decision to provide free Kovid-19 vaccines to states | राज्यों को कोविड-19 टीके मुफ्त देने के प्रधानमंत्री मोदी के निर्णय की मप्र सरकार ने की सराहना

राज्यों को कोविड-19 टीके मुफ्त देने के प्रधानमंत्री मोदी के निर्णय की मप्र सरकार ने की सराहना

भोपाल, आठ जून मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्यों को 21 जून से नि:शुल्क कोविड-19 रोधी टीके मुहैया कराने की घोषणा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया।

चौहान ने मंगलवार को यहां मंत्रालय में मंत्रिमंडल की बैठक के पहले मंत्रियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस निर्णय से देश में टीकाकरण अभियान में एकरूपता और गति आएगी।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के निर्णय के अनुसार 18 से 44 वर्ष आयु समूह का केन्द्र सरकार की ओर से नि:शुल्क टीकाकरण होगा। साथ ही सम्पूर्ण टीकाकरण अभियान का संचालन भारत सरकार द्वारा किया जाएगा। राज्यों को उनकी जनसंख्या और आवश्यकता के अनुपात में उपलब्धता के आधार पर टीके मिलते रहेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे टीकाकरण का अभियान व्यवस्थित रूप से चलेगा और कार्य में गति भी आएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हर राज्य टीके प्राप्त करने के प्रयास कर रहा था। कुछ राज्यों ने वैश्विक निविदाएं जारी कीं लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।

चौहान ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री के बिना पूरे देश में टीकाकरण को सुचारु रुप से चलाना संभव नहीं था। इसलिए प्रधानमंत्री के नेतृत्व में यह कार्यक्रम चलाना जरूरी है।’’

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री ने सोमवार को अपने संबोधन में कहा था कि केंद्र ने टीका निर्माताओं से 75 प्रतिशत खुराकें खरीदने का निर्णय किया है। केंद्र राज्यों को मुफ्त में देने के लिये उनके कोटे की 25 प्रतिशत टीके के खुराकें भी स्वयं खरीदेगा।

मोदी ने कहा कि निजी क्षेत्र के अस्पताल 25 फीसद टीकों की खरीद जारी रख सकते हैं लेकिन वे टीके के निर्धारित शुल्क के अतिरिक्त 150 रुपये सेवा शुल्क से अधिक राशि नहीं ले सकेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: MP government appreciates PM Modi's decision to provide free Kovid-19 vaccines to states

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे