मप्र : बैतूल में बांध में डूबने से चार बच्चों की मौत

By भाषा | Updated: November 18, 2021 21:31 IST2021-11-18T21:31:15+5:302021-11-18T21:31:15+5:30

MP: Four children died due to drowning in the dam in Betul | मप्र : बैतूल में बांध में डूबने से चार बच्चों की मौत

मप्र : बैतूल में बांध में डूबने से चार बच्चों की मौत

बैतूल (मप्र), 18 नवंबर मध्य प्रदेश के बैतूल जिले स्थित एक बांध में बृहस्पतिवार को दो लड़कियों सहित चार बच्चों की डूबने से मौत हो गई।

शाहपुर अनुविभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीओपी) महेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि यह घटना जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर शाहपुर थानांतर्गत आने वाले आमागोहान ग्राम में घटित हुई।

उन्होंने कहा कि कशिश लाहोरिया (18), आयशा खोखर (14), निखिल धौलपुरिया (18) एवं प्रतीक धौलपुरिया (16) आमागोहान स्थित बांध पर नहाते समय गहरे पानी में चले गये, जिससे चारों बच्चे एक-एक कर डूब गए।

मीणा ने बताया कि चारों शवों को बांध के पानी से बाहर निकाल लिया गया है। उन्होंने कहा कि मृतकों की उम्र 14 से 18 साल के बीच थी और उनमें से दो लड़के चचेरे भाई थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: MP: Four children died due to drowning in the dam in Betul

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे