खुलासाः सीएम शिवराज से ज्यादा कमाती हैं उनकी पत्नी साधना, कमाई के मामले में नेताओं पर भारी उनकी पत्नियां

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: November 11, 2018 09:03 AM2018-11-11T09:03:49+5:302018-11-11T09:03:49+5:30

पत्नी से पिछड़ने वाले नेताओं में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल हैं, जिनकी पत्नी साधना सिंह की वार्षिक आय उनसे दोगुनी यानी 37 लाख के करीब है।

MP Elections: Politicians earnings is less than wife, Shivraj singh Chouhan Sadhna Singh | खुलासाः सीएम शिवराज से ज्यादा कमाती हैं उनकी पत्नी साधना, कमाई के मामले में नेताओं पर भारी उनकी पत्नियां

शिवराज सिंह चौहान और उनकी पत्नी साधना सिंह (फाइल फोटो)

मध्यप्रदेश चुनाव में उतरे दिग्गजों की कमाई की बात हो तो बड़े नेताओं की पत्नियां उन पर भारी पड़ती नजर आ रही हैं. चुनाव आयोग में जमा किए गए शपथ पत्र बताते हैं कि भाजपा हो या कांग्रेस, दोनों ही पार्टियों में ऐसी नेता-पत्नियां की कमी नहीं जिनकी आय अपने पतियों से कहीं ज्यादा है.

पत्नी से पिछड़ने वाले नेताओं में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल हैं, जिनकी पत्नी साधना सिंह की वार्षिक आय उनसे दोगुनी यानी 37 लाख के करीब है. शिवराज की सालाना आय करीब 19.7 लाख रही. पिछले चुनाव में शिवराज सिंह ने बताया था कि टैक्स लगने के बाद उनकी वार्षिक आय 17.12 लाख और पत्नी साधना सिंह की 20.5 लाख थी.

राज्य के गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह की पत्नी सरोज सिंह की सालाना आय 4.5 करोड़ है, जबकि उनकी खुद की वार्षिक आय 97 लाख है. इसी तरह सरकार में मंत्री राजेंद्र शुक्ला के चुनावी शपथ पत्र की मानें तो उनकी वार्षिक आय 6.6 लाख और पत्नी सुमिता शुक्ला की वार्षिक आय 26.66 लाख रु पए है. 2013 चुनाव के बाद कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए मंत्री संजय पाठक की वार्षिक आय 85 लाख रही, लेकिन उनकी पत्नी निधि पाठक ने साल के दौरान 1.4 करोड रु पए कमाए.

कुछ ऐसी ही स्थिति कांग्रेस उम्मीदवारों के साथ भी है. चुनाव आयोग को दिए शपथ पत्र के अनुसार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेश पचौरी की पत्नी डॉ. सुपर्णा शर्मा की वार्षिक आय 22.61 लाख है, जबकि उनकी खुद की आय 19.99 लाख रु पए वार्षिक है. प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी की आय 15 लाख रु पए वार्षिक है, जबकि उनकी पत्नी रेणुका पटवारी की आय उनसे कुछ ज्यादा यानी 17.5 लाख रुपए है.

English summary :
In Madhya Pradesh elections, the earning of the wives of veterans leaders are seen to be more than their husbands. Affidavits submitted in the Election Commission show that there are many cases in both the BJP or the Congress, where income of wives of the leaders is more than their husbands. Wife of Chief Minister Shivraj Singh Chauhan, Sadhna Singh's annual income is nearly double than from current MP CM.


Web Title: MP Elections: Politicians earnings is less than wife, Shivraj singh Chouhan Sadhna Singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे