मप्र : नर्मदा नदी में नाव पलटने से दंपति एवं उनका बेटा लापता, तलाश जारी
By भाषा | Updated: December 18, 2021 21:14 IST2021-12-18T21:14:03+5:302021-12-18T21:14:03+5:30

मप्र : नर्मदा नदी में नाव पलटने से दंपति एवं उनका बेटा लापता, तलाश जारी
रायसेन (मध्य प्रदेश), 18 दिसंबर नर्मदा नदी में एक नाव के अनियंत्रित होकर पलट जाने से उसमें सवार दंपति और उनके दो साल के बेटे सहित तीन लोगों की मरने की आशंका है, जबकि छह लोगों ने तैर कर अपनी जान बचा ली।
उदयपुरा के थानाप्रभारी प्रकाश शर्मा ने शनिवार को बताया कि यह घटना रायसेन जिला मुख्यालय से करीब 135 किलोमीटर दूर बांसखेड़ा गांव में आज शाम करीब 4 बजे की है।
उन्होंने कहा कि घटना के वक्त नाव में 9 लोग सवार थे। उनमें से 6 लोग तैरकर सुरक्षित बाहर आ निकल आए, जबकि एक ही परिवार के तीन लोग पानी के तेज बहाव में बह, गए और उनकी तलाश जारी है।
शर्मा ने बताया कि लापता लोगों की पहचान देवेंद्र अहिरवार (24), उनकी पत्नी अंगूरी अहिरवार (23) और उनके बेटा देवांश (2 वर्ष) के रूप में हुई है।
उन्होंने कहा कि रायसेन एवं नरसिंहपुर जिले की पुलिस और गोताखोर नर्मदा घाटों पर उनकी खोजबीन कर रहे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।