लाइव न्यूज़ :

कांग्रेस मेरे खून की प्यासी हो गई है, एमपी की राजनीति में ऐसा कभी नहीं हुआः शिवराज सिंह चौहान

By आदित्य द्विवेदी | Updated: September 3, 2018 19:25 IST

शिवराज सिंह चौहान पर चुरहट में पत्थर से हमला हुआ, सीधी में फेंकी गई चप्पल।

Open in App

भोपाल, 3 सितंबरः मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के काफिले पर पिछले दो दिनों में पत्थर और चप्पल से हमला हुआ है। मामले को गंभीर बताते हुए शिवराज सिंह चौहान कांग्रेस पर जान से मारने की साजिश के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा, 'कांग्रेस मेरे खून की प्यासी हो गई है। एमपी की राजनीति में ये कभी नहीं हुआ। विचारों का संघर्ष चलता था, अलग अलग पार्टियां अपने अपने कार्यक्रम करती थी लेकिन कभी ये नहीं हुआ।' बता दें कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जनआशीर्वाद यात्रा के रथ पर प्रदेश के सीधी जिले के चुरहट में कथित तौर पर पथराव किया गया। चुरहट थाना प्रभारी राम बाबू चौधरी ने बताया कि पथराव के दौरान मुख्यमंत्री रथ में मौजूद थे। पुलिस ने बताया कि वह पूरी तरह सुरक्षित हैं और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गृहमंत्री ने जताई साजिश की आशंका

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने सोमवार को कहा कि सीधी जिले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान हुई घटना सिर्फ पथराव नहीं, बल्कि यह मुख्यमंत्री की हत्या की साजिश थी। गृहमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल करने वाली कांग्रेस इस निचले स्तर पर उतर आएगी इसकी कल्पना नहीं की जा सकती। यह अत्यंत निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है।

मध्यप्रदेश के सीधी जिले के चुरहट में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जनआशीर्वाद यात्रा में हुए पथराव की घटना की कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ ने कडे शब्दों में निंदा करते हुए, इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।

9 लोगों की गिरफ्तारी

सीधी पुलिस अधीक्षक तरुण नायर ने बताया कि मामले में जिन नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें पंकज सिंह चौहान (32), गौरव सिंह चौहान (21), रोशन सिंह (18), सिवेद्र सिंह (24), सौरव सिंह (21), चरण सिंह (22), संजय सिंह (28) (सभी पटपरा गांव निवासी), सौरव द्विवेदी (19) (निवासी हिनौती) एवं रामभिलाश पटेल (52) (बरिगवॉ निवासी) शामिल हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मुख्यमंत्री के रथ पर किये गये पथराव की घटना का खुलासा 12 घंटे के अंदर कर आरोपियों के खिलाफ कमर्जी थाने में भादंवि की धारा 147 (बलवा करना), 149, 355, 153 ए, 336, 427 के तहत मामला दर्ज कर किया है।

पथराव की घटना के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीती रात चुरहट इलाके में मंच से कहा, ‘‘छुपकर पत्थर फेंकने वाले राहुल सिंह यानी अजय भैया अगर ताकत है तो सामने से मुकाबला करो। मैं तो शरीर से बहुत कमजोर हूं। लेकिन तुम्हारी हरकतों से रत्तीभर डरने वाला नहीं हूं। मेरे साथ प्रदेश की जनता खड़ी है।’’ 

चौहान ने कहा, ‘‘जनता ने मुझे चुरहट में जो आशीर्वाद दिया है, जिस तरह जनसैलाब स्वागत के लिए उमड़ा है , उससे बौखलाते क्यों हो। मैं किसी से घबराने वाला नहीं हूं।’’ इस बीच, मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं चुरहट विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक नेता अजय सिंह ने सफाई देते हुए कहा, ‘‘कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने केवल काले झंडे दिखाये हैं। पत्थर नहीं फेंके।’’

PTI Bhasha Inputs

टॅग्स :शिवराज सिंह चौहानमध्य प्रदेश
Open in App

संबंधित खबरें

भारतपंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की गतिविधियां आम आदमी के जीवन स्तर में सुधार लाने में देती हैं महत्वपूर्ण योगदान, मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारतकानून की पकड़ से बच नहीं सकेगा कोई भी अपराधी, सीएम मोहन यादव बोले-कानून सबके लिए

भारतदिवंगत निरीक्षक स्व. शर्मा के परिजन को 1 करोड़ रुपये?, अंकित शर्मा को उप निरीक्षक के पद पर अनुकंपा नियुक्ति

कारोबारहैदराबाद के निवेशकों के साथ जोड़ने आए हैं नई डोर, सीएम मोहन यादव बोले- 36,600 करोड़ के निवेश प्रस्ताव, 27,800 रोजगार सृजित

क्राइम अलर्टकिशनगंज में देह व्यापार भंडाफोड़, मॉल में 2 लड़की से दोस्ती, नौकरी दिलाने का झांसा देकर बिशनपुर लाई, सिंगरौली की 23 वर्षीय युवती ने दलदल से भागकर बचाई जान

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई