MP: बदला स्कूलों का समय, सुबह 10 के बाद ही लगेंगे स्कूल

By अनुराग.श्रीवास्तव@लोकमत.इन | Published: January 8, 2024 10:30 PM2024-01-08T22:30:23+5:302024-01-08T22:32:13+5:30

शीत लहर से पूरा मध्य प्रदेश कांप रहा है। ग्वालियर, खजुराहो में तापमान सबसे कम दर्ज हुआ। वहीं राज्य सरकार ने ठंड के चलते स्कूलों के समय को बदल दिया है।

MP changed school timings, schools will start only after 10 am | MP: बदला स्कूलों का समय, सुबह 10 के बाद ही लगेंगे स्कूल

MP: बदला स्कूलों का समय, सुबह 10 के बाद ही लगेंगे स्कूल

Highlightsएमपी में बदला स्कूलों का समय, अब 10 के बाद लगेंगे स्कूलस्कूल शिक्षा विभाग के कलेक्टरों को आदेश

स्कूल शिक्षा विभाग ने सभी जिला कलेक्टरों को आदेश जारी कर सुबह से लगने वाले स्कूलों का समय बदलकर 10:00 बजे कर दिया है। सभी सरकारियों के सरकारी स्कूल अब 20 जनवरी तक सुबह 10 बजे से संचालित होंगे । स्कूल शिक्षा विभाग के जारी आदेश में दो पालियों में संचालित होने वाले सरकारी और गैर सरकारी स्कूल सुबह 10 बजे से ही संचालित होंगे। ऐसे सरकारी स्कूल जो सुबह 10:30 से संचालित होते हैं वह अपने निर्धारित समय पर ही संचालित होंगे। स्कूल शिक्षा विभाग के जारी आदेश के तहत कक्षा 6 से 12वीं तक की कक्षाएं पूर्व निर्धारित परीक्षाओं का कार्यक्रम समय सारणी के मुताबिक ही होगा। राज्य सरकार ने यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है। यानी की 8 जनवरी से 20 जनवरी तक राज्य सरकार का आदेश प्रभावी होगा और सुबह से लगने वाले स्कूल 10 बजे के बाद ही संचालित हो सकेंगे।

मध्य प्रदेश में शीत लहर के कारण लोग परेशान है। हालांकि सोमवार की दोपहर लोगों को मामूली सी राहत मिली। लेकिन प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों पर सुबह और शाम घना कोहरा छाया रहा। भोपाल ग्वालियर पचमढ़ी खजुराहो समेत प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में कोहरा नजर आया। ग्वालियर में सबसे कम तापमान 20.5 डिग्री दर्ज हुआ जबकि खजुराहो में अधिकतम तापमान 20.5 डिग्री दर्ज हुआ। मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक इसी तरीके के हालात रहने वाले हैं। यानी कि कोहरे के साथ ही सर्द हवाएं लोगों को परेशान करेंगी।
 

Web Title: MP changed school timings, schools will start only after 10 am

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे