मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अब मतगणना का इंतजार किया जा रहा है। निर्वाचन आयोग द्वारा मतगणा की तैयारी लगभग पूरी कर ली है। 3 दिसंबर को जिला मुख्यालयों में ईवीएम में प्राप्त मतों की गिनती की जाएगी। मतों की गिनती के पहले राजनीतिक पार्टियों की भी तैयारी चल रही है। बीजेपी कांग्रेस द्वारा कार्यकर्ताओं को मतगणना की बारीकियों की जानकारी दी जा रही है। इसी कड़ी में अब बीजेपी अपने प्रत्याशियों को भी पार्टी द्वारा मतगणना जानकारी देने जा रही है। मतगणना की जानकारी के लिए बीजेपी ने सभी प्रत्याशियों की बैठक 30 नवंबर को बुलाई गई है।
राजधानी स्थित पार्टी कार्यालय में बीजेपी प्रत्याशियों की बैठक में मतदान के फीडबैक और मतगणना को लेकर चर्चा की जाएगी। साथ ही सभी प्रत्याशियों को मतगणना को लेकर जानकारी दी जाएगी। मतगणना के दौरान बरती जाने वाली सावधानी के अलावा कई टिप्स दिए जाएंगे। प्रदेश संगठन द्वारा सभी प्रत्याशियों को बैठक की जानकारी भेज दी गई है और सभी से बैठक में आने को कहा गया है ।