आईआईटी गुवाहाटी और कोयंबटूर के अमृता विश्व विद्यापीठम के बीच करार

By भाषा | Published: August 30, 2021 06:41 PM2021-08-30T18:41:55+5:302021-08-30T18:41:55+5:30

MoU between IIT Guwahati and Coimbatore's Amrita Vishwa Vidyapeetham | आईआईटी गुवाहाटी और कोयंबटूर के अमृता विश्व विद्यापीठम के बीच करार

आईआईटी गुवाहाटी और कोयंबटूर के अमृता विश्व विद्यापीठम के बीच करार

असम के गुवाहाटी स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी-गुवाहाटी) ने सोमवार को बताया कि उसने तमिलनाडु के कोयंबटूर स्थित निजी मानद् विश्वविद्यालय अमृता विश्व विद्यापीठम (एवीवी) के साथ दोनों संस्थानों के शैक्षणिक कार्यक्रम को और समृद्ध बनाने और विद्यार्थियों के आदान-प्रदान के लिए सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं। आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक आईआईटी-गुवाहाटी के निदेशक प्रोफेसर जी सीताराम और एवीवी के कुलपति डॉ.वेंकट रंगन ने इस संबंध में सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए। इस साझेदारी के विभिन्न पहलुओं को रेखांकित करते हुए प्रोफेसर सीताराम ने कहा, ‘‘ कई नये अंतर-विषय अनुसंधान उभरने एवं अत्याधुनिक उपकरणों वाले शैक्षणिक केंद्र की मदद से आईआईटी गुवाहाटी अतिरिक्त जोश के साथ देश की सेवा करने के लिए तत्पर है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘दोनों संस्थानों की आपसी साझेदारी से अनुसंधान और शिक्षण को नयी ऊंचाई पर पहुंचाने में मदद मिलेगी। विज्ञप्ति के मुताबिक आईआईटी-गुवाहाटी और एवीवी अपने शिक्षकों, विभागों और अनुसंधान केंद्रों में सहयोग को बढ़ावा देंगे। एवीवी के कुलपति ने कहा,‘‘यह दोनों स्थानों के लिए ऐतहासिक क्षण है जो सार्वजनिक और निजी भागीदारी के तहत एक साथ आकर शिक्षण और अनुसंधान में बेहतर करने को कृतसंकल्प हैं।’’ गौरतलब है कि आईआईटी-गुवाहाटी की स्थापना 2014 में हुई थी और विश्व अनुसंधान रैंकिंग में इसका 41वां स्थान है।वहीं यूजीसी ने वर्ष 2003 में एवीवी को मानद् विश्वविद्यालय का दर्जा दिया। भारत सरकार के संस्थागत रैंकिंग ढांचे में एवीवी का चतुर्थ (विश्वविद्यालय श्रेणी में) स्थान है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: MoU between IIT Guwahati and Coimbatore's Amrita Vishwa Vidyapeetham

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :GuwahatiIndiaभारत