अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिक, तकनीकी सहयोग के लिये आईसीएमआर एवं एफआईएनडी के बीच एमओयू को मंजूरी
By भाषा | Updated: August 18, 2021 17:38 IST2021-08-18T17:38:13+5:302021-08-18T17:38:13+5:30

अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिक, तकनीकी सहयोग के लिये आईसीएमआर एवं एफआईएनडी के बीच एमओयू को मंजूरी
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिक और तकनीकी सहयोग एवं आपसी हित के क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देने के लिए भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) और स्विट्जरलैंड के फाउंडेशन फॉर इनोवेटिव न्यू डायग्नोस्टिक्स (एफआईएनडी) के बीच समझौता ज्ञापन को बुधवार को मंजूरी दे दी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस समझौता ज्ञापन के बारे में जानकारी दी गयी । सरकारी बयान के अनुसार, ‘‘ इस समझौता ज्ञापन पर फरवरी 2021 में हस्ताक्षर किए गए थे।’’ इसमें कहा गया है कि यह समझौता ज्ञापन अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिक और तकनीकी सहयोग के ढांचे के भीतर भारत और स्विट्जरलैंड के बीच आपसी हित के क्षेत्रों में संबंधों को और मजबूत बनायेगा। बयान के अनुसार, आईसीएमआर 1,00,000 डॉलर तक का फंड उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है जबकि एफआईएनडी प्रस्ताव के लिए अनुरोध (आरएफपी) के माध्यम से 4,00,000 डॉलर का कोष चिन्हित स्थानीय भागीदारों और शोधकर्ताओं को उपलब्ध कराएगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।