ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकल सवार भाई-बहन की मौत
By भाषा | Updated: September 14, 2021 20:19 IST2021-09-14T20:19:30+5:302021-09-14T20:19:30+5:30

ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकल सवार भाई-बहन की मौत
इटावा (उत्तर प्रदेश), 14 सितंबर इटावा जिले के जसवंत नगर क्षेत्र में मंगलवार को ट्रक की टक्कर लगने से मोटरसाइकल सवार भाई-बहन की मौत हो गई।
पुलिस क्षेत्राधिकारी राजीव प्रताप सिंह ने बताया कि जसवंत नगर से राय नगर मार्ग पर महलई मोड़ पर ट्रक और मोटरसाइकल के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक पर सवार हिमांशु (18) और उसकी बहन राखी (20) की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार एक अन्य किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सैफई मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। दोनों शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिये गये हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।