डंपर की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार की मौत

By भाषा | Updated: August 16, 2021 17:36 IST2021-08-16T17:36:18+5:302021-08-16T17:36:18+5:30

Motorcyclist dies due to collision with dumper | डंपर की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार की मौत

डंपर की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार की मौत

महोबा (उप्र), 16 अगस्त महोबा जिले के श्रीनगर थाना क्षेत्र में सोमवार को डंपर की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी और उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।

श्रीनगर थाना पुलिस ने बताया कि सोमवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बरा नाला के पास छतरपुर की ओर से आ रहा तेज रफ्तार डंपर मोटरसाइकिल सवार योगेंद्र यादव (40) और उसके साथी अलख मिश्रा (42) को टक्कर मारकर चला गया।

उन्होंने बताया कि हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को अस्पताल ले गयी, जहां इलाज के दौरान योगेंद्र की मौत हो गयी। गंभीर रूप से घायल अलख मिश्रा को झांसी के मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।

पुलिस ने बताया कि योगेंद्र अपने साथी के साथ मोटरसाइकिल से छतरपुर इलाज कराने जा रहा था। दोनों हेलमेट नहीं लगाए थे। शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और हादसे में शामिल डंपर की तलाश की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Motorcyclist dies due to collision with dumper

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे