अज्ञात वाहन से मोटरसाइकिल की टक्कर, युवा दम्पत्ति की मौत

By भाषा | Updated: January 7, 2021 20:03 IST2021-01-07T20:03:00+5:302021-01-07T20:03:00+5:30

Motorcycle collision with unknown vehicle, young couple dies | अज्ञात वाहन से मोटरसाइकिल की टक्कर, युवा दम्पत्ति की मौत

अज्ञात वाहन से मोटरसाइकिल की टक्कर, युवा दम्पत्ति की मौत

हरदोई (उप्र) सात जनवरी हरदोई जिले के कछौना थाना इलाके में बृहस्पतिवार को एक अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार युवा दम्पत्ति की मौत हो गयी।

यह हादसा लखनऊ हरदोई मार्ग पर उस समय हुआ, जब दम्पत्ति कोतवाली शहर में आजाद नगर स्थित अपने घर जा रहा था।

अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि 30 वर्षीय अतुल अपनी पत्नी प्रीति (26) के साथ मोटरसाइकिल से संडीला थाना क्षेत्र के अटवा भदसेन गया था।

उन्होंने बताया कि वहां से वे दोनों अपने घर वापस आ रहे थे और तभी हरदोई-लखनऊ मार्ग पर रैसो ग्राम के निकट अचानक एक अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी थी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए ।

पुलिस ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से उन्हें लखनऊ के अस्पताल में रेफर कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि लखनऊ ले जाते समय रास्ते में ही अतुल की मौत हो गई और प्रीति ने इलाज के दौरान लखनऊ के अस्पताल में दम तोड़ दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Motorcycle collision with unknown vehicle, young couple dies

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे