भिवानी में खड़े ट्रक से टकराई मोटरसाइकिल, सेना के जवान समेत दो की मौत

By भाषा | Updated: December 26, 2021 19:29 IST2021-12-26T19:29:56+5:302021-12-26T19:29:56+5:30

Motorcycle collides with truck parked in Bhiwani, two including army personnel killed | भिवानी में खड़े ट्रक से टकराई मोटरसाइकिल, सेना के जवान समेत दो की मौत

भिवानी में खड़े ट्रक से टकराई मोटरसाइकिल, सेना के जवान समेत दो की मौत

भिवानी, 26 दिसंबर हरियाणा के भिवानी में शनिवार देर रात तिगड़ाना के पास सड़क हादसे में सेना के एक जवान और मर्चेंट नेवी में कार्यरत उसके रिश्तेदार की मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक, दोनों छुट्टी पर घर आए हुए थे और अपने दोस्त से मिलकर लौट रहे थे, इसी दौरान उनकी मोटरसाइकिल एक खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे। दोनों को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया, जहां उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही का मुकदमा दर्ज किया है।

गांव प्रेमनगर निवासी रिंकू ने बताया कि उसका सबसे छोटा भाई 20 वर्षीय दीपक मर्चेंट नेवी में कार्यरत था। फिलहाल, छुट्टी पर घर आया हुआ था। वहीं, उसका भांजा गढ़ी निवासी 29 वर्षीय संदीप सेना में तैनात था और छुट्टी पर आया हुआ था।

रिंकू ने बताया कि शनिवार शाम को दीपक और संदीप मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने दोस्त से मिलने गए थे। देर रात करीब डेढ़ बजे वापस प्रेमनगर लौट रहे थे। जब वे भिवानी-हांसी मुख्य मार्ग पर तिगड़ाना मोड़ के समीप पहुंचे तो सड़क के बीच खड़े एक ट्रक से मोटरसाइकिल टकरा गई।

सदर पुलिस ने रविवार सुबह दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया। सदर पुलिस ने मृतक दीपक के भाई रिंकू की शिकायत पर ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से सड़क पर वाहन खड़ा करने के संबंध में मुकदमा दर्ज किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Motorcycle collides with truck parked in Bhiwani, two including army personnel killed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे