मोटरसाइकिल, बस से टकराई, एक व्यक्ति की मौत
By भाषा | Updated: December 27, 2021 14:38 IST2021-12-27T14:38:11+5:302021-12-27T14:38:11+5:30

मोटरसाइकिल, बस से टकराई, एक व्यक्ति की मौत
सहारनपुर, 27 दिसंबर उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में थाना तीतरो के अन्तर्गत रविवार देर शाम एक मोटरसाइकिल ओवरटेक करने के प्रयास में एक बस से टकरा गई, जिससे उसपर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरा गम्भीर रूप से घायल है। वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक (देहात)अतुल शर्मा ने बताया कि ग्राम सागाठेडा निवासी बंताराम (38) और विजयपाल (35) मोटरसाइककिल से ग्राम मंहगी से लौट रहे थे तभी टैक्ट्रर ट्राली को ओवरटेक करने के प्रयास मे उनकी बाइक सामने से आ रही रोडवेज बस से टकरा गई। बस चालक ने भी घटना को रोकने के प्रयास में अचानक ब्रेक लगाया जिससे बस अनियन्त्रित होकर सड़क किनारे एक बिजली के खम्बे से टकरा गई।
उन्होंने बताया कि इस हादसे मे बंताराम की मौत हो गई जबकि विजयपाल गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।