बिहार: दो बच्चों की मां को अपनी छोटी ननद से हुआ प्यार, दोनों ने कर ली शादी, थाना पहुंचा मामला

By एस पी सिन्हा | Published: February 18, 2023 03:28 PM2023-02-18T15:28:25+5:302023-02-18T15:29:57+5:30

बिहार में समस्तीपुर जिले के रोसड़ा के एक गांव से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जहां एक ही घर में रहने वाली दो बच्चों की मां को अपनी छोटी ननद से प्यार हो गया और धीरे-धीरे यह इश्क परवान चढ़ता गया। इसके बाद दोनों ने एक दूसरे से शादी भी रचा ली।

mother of two children fell in love with her younger sister-in-law both got married | बिहार: दो बच्चों की मां को अपनी छोटी ननद से हुआ प्यार, दोनों ने कर ली शादी, थाना पहुंचा मामला

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsजब परिवार के सदस्यों ने इसका विरोध किया और ननद को उससे अलग कर दिया गया तो भाभी ने सीधे थाने पहुंच शिकायत दर्ज करा दी।बताया जा रहा है कि इस ननद-भौजाई के बीच ससुराल में रहने के दौरान ही आपस प्रेम हो गया।धीरे-धीरे प्यार परवान चढ़ने लगा। छह महीने पहले ननद ने अपनी भाभी को ही पति मान लिया।

पटना: बिहार में समस्तीपुर जिले के रोसड़ा के एक गांव से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जहां एक ही घर में रहने वाली दो बच्चों की मां को अपनी छोटी ननद से प्यार हो गया और धीरे-धीरे यह इश्क परवान चढ़ता गया। इसके बाद दोनों ने एक दूसरे से शादी भी रचा ली। जब परिवार के सदस्यों ने इसका विरोध किया और ननद को उससे अलग कर दिया गया तो भाभी ने सीधे थाने पहुंच शिकायत दर्ज करा दी। 

इतना ही नहीं महिला के साथ उसका पति भी थाने आया। बताया जा रहा है कि इस ननद-भौजाई के बीच ससुराल में रहने के दौरान ही आपस प्रेम हो गया। धीरे-धीरे प्यार परवान चढ़ने लगा। छह महीने पहले ननद ने अपनी भाभी को ही पति मान लिया। इसके बाद ननद सिंदूर और मंगलसूत्र पहन उसके साथ ही पत्नी के रूप में रहने लगी। 

वहीं, सब कुछ जानने के बाद भी पति बस अपने बच्चों की खातिर चुप रहा। लेकिन जब इसी बात की भनक परिवार वालों की लगी तो उसने दोनों को अलग कर दिया और उसके बाद भाभी ने इस मामले की शिकायत थाने में दर्ज करवाई। महिला के साथ उसका पति भी थाने आया। उसने पत्नी और बहन की शादी की बात स्वीकारी और साथ ही वो अपने मां-बाप को कोस रहा था। 

वहीं, अपने दोनों बच्चों के साथ थाने में बैठी पत्नी ननद के साथ ही जीने-मरने की कसम खाने का दावा कर रही थी। ननद भाभी की शादी की बात सुनकर हर कोई अचंभे में है। महिला की शादी करीब 10 साल पहले बेगूसराय जिले के छौराही ओपी अंतर्गत एक युवक से 2013 में हुई थी। दोनों को सात और पांच साल के दो बेटे हैं। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर कृष्णा प्रसाद का कहना है कि आवेदन मिला है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Web Title: mother of two children fell in love with her younger sister-in-law both got married

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे