आकाशीय बिजली गिरने से घर के मलबे में दबे मां-बेटा, अस्पताल में भर्ती

By भाषा | Published: October 17, 2021 05:04 PM2021-10-17T17:04:40+5:302021-10-17T17:04:40+5:30

Mother and son buried in the rubble of the house due to lightning, hospitalized | आकाशीय बिजली गिरने से घर के मलबे में दबे मां-बेटा, अस्पताल में भर्ती

आकाशीय बिजली गिरने से घर के मलबे में दबे मां-बेटा, अस्पताल में भर्ती

नोएडा, 17 अक्टूबर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में रविवार को आई तेज आंधी व बारिश के चलते थाना फेस-3 क्षेत्र के सेक्टर 70 स्थित बसई गांव में रहने वाले एक परिवार के घर पर आकाशीय बिजली गिरने से घर गिर गया और इस घटना में एक महिला और उसका बेटा मलबे के नीचे दब गये। गंभीर हालत में उपचार के लिए उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के प्रवक्ता पंकज कुमार ने बताया कि रविवार दोपहर को आई तेज आंधी और बारिश में बसई गांव में रहने वाली प्रेमलता के घर पर आकाशीय बिजली गिर गई। इस घटना में उनका घर गिर गया। उन्होंने बताया कि प्रेमलता तथा उनका बेटा मलबे के नीचे दब गए।

मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को मलबे से बाहर निकाला तथा उपचार के लिए कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया। उन्होंने बताया कि महिला की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

रविवार को आई तेज आंधी-बारिश के चलते नोएडा में कई जगहों पर पेड़ टूटकर गिर गए। कई जगह बिजली के खंभे टूट गए तथा पेड़ों की डालियां टूटकर बिजली के तारों पर गिर गयीं। इस वजह से कई इलाकों में विद्युत व्यवस्था कई घंटे तक बाधित रही। पेड़ टूटकर मुख्य मार्गों पर गिरने की वजह से यातायात भी बाधित रहा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mother and son buried in the rubble of the house due to lightning, hospitalized

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे