अधिकतर केंद्रीय मंत्री कोविड रोधी टीके के लिए भुगतान करना चाहते हैः प्रसाद

By भाषा | Updated: February 24, 2021 18:37 IST2021-02-24T18:37:51+5:302021-02-24T18:37:51+5:30

Most Union ministers want to pay for anti-Kovid vaccine: Prasad | अधिकतर केंद्रीय मंत्री कोविड रोधी टीके के लिए भुगतान करना चाहते हैः प्रसाद

अधिकतर केंद्रीय मंत्री कोविड रोधी टीके के लिए भुगतान करना चाहते हैः प्रसाद

नयी दिल्ली, 24 फरवरी विधि मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बुधवार को कहा कि अधिकतर केंद्रीय मंत्री कोविड-19 रोधी टीका लगवाने के लिए भुगतान करना चाहते हैं।

इससे पहले सरकार ने ऐलान किया है कि 60 वर्ष की उम्र से अधिक लोगों तथा 45 साल आयु के ऐसे लोग जिन्हें कोई बीमारी है, वे एक मार्च से टीका लगवा सकेंगे। सरकारी अस्पतालों में कोरोना वायरस रोधी टीका निशुल्क लगेगा जबकि कई निजी अस्पतालों में टीका लगवाने के लिए पैसों का भुगतान करना पड़ सकता है। इसी के बाद प्रसाद की टिप्पणी आई है।

यह पूछे जाने पर कि क्या मंत्री और प्रधानमंत्री, टीकाकरण कराने वालों की श्रेणी में होंगे तो कैबिनेट की बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि जो लोग टीका लगवाना चाहते हैं, वे एक मार्च से अपनी पसंद के स्थान पर टीका लगवा सकते हैं।

प्रसाद ने कहा कि अधिकतर मंत्री टीका लगवाने के लिए पैसों का भुगतान करना चाहते हैं।

उन्होंने भी कैबिनेट के फैसलों के बारे में मीडिया को जानकारी दी।

अन्य देशों में नेताओं द्वारा पहले टीका लगवाने से संबंधित सवाल पर प्रसाद ने कहा कि यह उनका नजरिया है।

उन्होंने कहा, " कई स्थानों पर प्रधानमंत्री और मंत्री टीका लगवा रहे हैं। यहां हमने सोचा कि पहले हमारे स्वास्थ्य क्षेत्र के योद्धाओं को टीका लगवाया जाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Most Union ministers want to pay for anti-Kovid vaccine: Prasad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे