आसपास में ओमीक्रोन के कई मामले होने पर स्कूल बंद करने का समर्थन कर रहे अधिकांश अभिभावक: सर्वे

By भाषा | Updated: December 16, 2021 17:13 IST2021-12-16T17:13:07+5:302021-12-16T17:13:07+5:30

Most of the parents supporting the closure of the school due to many cases of Omicron in the vicinity: Survey | आसपास में ओमीक्रोन के कई मामले होने पर स्कूल बंद करने का समर्थन कर रहे अधिकांश अभिभावक: सर्वे

आसपास में ओमीक्रोन के कई मामले होने पर स्कूल बंद करने का समर्थन कर रहे अधिकांश अभिभावक: सर्वे

नयी दिल्ली, 16 दिसंबर एक नए सर्वेक्षण के अनुसार, अधिकांश माता-पिता चाहते हैं कि स्थानीय अधिकारी केवल तभी स्कूल बंद करें जब उनके जिले में या उनके आसपास के 25 किलोमीटर के क्षेत्र में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन से संक्रमण के कई मामले पाए जाएं।

कोविड-19 के नए स्वरूप और इसके मामलों में तेज वृद्धि को लेकर उपजी चिंताओं के बीच यह सर्वेक्षण किया गया, जिसमें 10 हजार से अधिक अभिभावकों ने जवाब दिये। सर्वेक्षण में देश के 332 से अधिक जिलों के लोग शामिल हुए, जिनमें 61 प्रतिशत पुरुष और 39 प्रतिशत महिलाएं थीं।

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म 'लोकल सर्कल्स' द्वारा किये गए सर्वेक्षण के अनुसार, ''अधिकांश माता-पिता ने अपने जिले में या आस-पास के जिलों (25 किलोमीटर के दायरे में) में ओमीक्रोन के कई मामले होने पर स्कूलों को बंद करने की बात कही। जबकि 12 प्रतिशत ने कहा कि अगर उनके जिले या आसपास के जिलों में ओमीक्रोन का एक भी मामला है, तो स्कूल बंद कर दिये जाने चाहिये।''

पैंतालिस (45) प्रतिशत उत्तरदाता टियर-1 जिलों से, 31 प्रतिशत टियर-2 जिलों से और 24 प्रतिशत टियर-3, टियर-4 और ग्रामीण जिलों से थे।

सर्वेक्षण में कहा गया है, ''अधिकांश कक्षाओं में सीमित बाहरी वायुसंचार व वायु शोधक तक पहुंच नहीं होने और ओमीक्रोन की संक्रमण क्षमता उच्च होने के कारण कई माता-पिता को इस बात की चिंता है कि एक बार उनके जिले में सामुदायिक स्तर पर संक्रमण का प्रसार होने के बाद यह स्कूली बच्चों के बीच बहुत तेजी से फैल जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Most of the parents supporting the closure of the school due to many cases of Omicron in the vicinity: Survey

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे