बंगाल में अधिकतर कोविड अस्पतालों को गैर कोविड इकाई में बदला जाएगा

By भाषा | Updated: November 23, 2021 16:39 IST2021-11-23T16:39:11+5:302021-11-23T16:39:11+5:30

Most of the Kovid hospitals in Bengal to be converted into non-covid units | बंगाल में अधिकतर कोविड अस्पतालों को गैर कोविड इकाई में बदला जाएगा

बंगाल में अधिकतर कोविड अस्पतालों को गैर कोविड इकाई में बदला जाएगा

कोलकाता, 23 नवंबर पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य विभाग ने कोविड-19 उपचार केंद्रों में बदले गए अधिकतर अस्पतालों को गैर कोविड इकाइयों में तब्दील करने का निर्णय किया है। इसकी वजह कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में कमी आना है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि कोविड के मामलो के चरम पर पहुंचने के दौरान संक्रमितों के लिए बनाए गए कई पृथक केंद्रों को भी बंद करने का फैसला किया गया है।

महकमे ने इस बाबत एक अधिसूचना जारी की है और कहा कि हर जिले में दो कोविड अस्पताल काम करेंगे।

अधिकारी ने बताया कि पश्चिम बंगाल में सरकारी व निजी अस्पताल मिलाकर कुल 203 कोविड-19 अस्पताल हैं जिनमें 23,947 बिस्तर हैं।

इसके साथ ही 200 पृथक केंद्र हैं जहां 11,505 बिस्तर हैं।

निर्देश के मुताबिक, 150 कोविड-19 अस्पतालों को गैर कोविड इकाई में बदला जाएगा और इतनी ही संख्या में पृथक-केंद्रों को बंद किया जाएगा।

राज्य में सोमवार को कोरोना वायरस के 615 नए मामले आए थे तथा 14 और लोगों की मौत हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Most of the Kovid hospitals in Bengal to be converted into non-covid units

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे