धनबाद में जमीन में लगी आग के चलते मस्जिद जमींदोज, लोगों में गुस्सा

By भाषा | Updated: December 2, 2021 22:02 IST2021-12-02T22:02:26+5:302021-12-02T22:02:26+5:30

Mosque demolished due to ground fire in Dhanbad, anger among people | धनबाद में जमीन में लगी आग के चलते मस्जिद जमींदोज, लोगों में गुस्सा

धनबाद में जमीन में लगी आग के चलते मस्जिद जमींदोज, लोगों में गुस्सा

धनबाद, दो दिसंबर झारखंड के धनबाद में कोयला खदानों में लगी आग और खोखली होती जमीन के चलते भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के सिजुआ क्षेत्र में मोदीडीह कोयला खनन क्षेत्र में एक मस्जिद अचानक जमींदोज हो गयी लेकिन कोई जन हानि नहीं हुई।

दुर्घटना से लगभग दो घंटे पहले यहां नमाज के लिए सौ से अधिक लोग इकट्ठा हुए थे। इस हादसे के बाद स्थानीय लोग गुस्से में हैं और इसके लिए यहां आउटसोर्सिंग पर कोयला खनन का काम करनेवाली कंपनी को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।

स्थानीय लोगों ने बताया कि तेज आवाज के साथ मस्जिद धंसी और उसका एक बड़ा हिस्सा जमीन की बड़ी दरारों में समा गया। बस्ती के लोग दहशत में घरों से बाहर निकल आये। इस इलाके को पहले ही खतरनाक क्षेत्र के तौर पर बीसीसीएल चिन्हित कर चुकी है।

कोयला खनन क्षेत्र में वर्षों से लगी आग की वजह से यहां जमीन के नीचे का तापमान बहुत अधिक है। ध्वस्त हुई मस्जिद की दीवारों में पहले से दरारें पड़ चुकी थीं। लगभग तीन साल पहले यहां की जमीन में विस्फोट भी हुआ था। जमीनी आग के चलते मोदीडीह का काली मंदिर भी पहले जमींदोज हो चुका है। यहां एक छोटी मस्जिद भी इन्हीं कारणों से ध्वस्त हो चुकी है।

इस इलाके की ऐसी समस्याओं को लेकर बीसीसीएल कार्यालय के समक्ष स्थानीय लोगों ने कई बार प्रदर्शन किया है। पिछले सितंबर महीने में केंद्र से आयी एक टीम ने भी इस इलाके का सर्वे किया था। भू-धसान क्षेत्र में रहनेवाले लोगों को सुरक्षित जगह पर बसाने और इसमें आ रही अड़चनों के संबंध में जानकारी भी ली थी।

लोगों का आरोप है कि आउटसोसिंर्ग कंपनी की लापरवाही और बीसीसीएल प्रबंधन की अनदेखी की कारण ऐसी घटना हुई है। भविष्य में इससे भी बड़ी दुर्घटना न हो जाए, इसके लिए आउटसोसिंर्ग का काम बंद कराना जरूरी है। ग्रामीण यहां आउटसोर्सिंग कंपनी के काम को बंद कराने पर आमादा हैं। पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर शांत कराया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मामलो की जांच की जा रही है और मौके पर बीसीसीएल के अधिकारी भी स्थिति का मुआयना कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mosque demolished due to ground fire in Dhanbad, anger among people

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे