Morning Top 5 News: दिल्ली हिंसा- उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने के आदेश, मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 हुई

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 26, 2020 08:01 IST2020-02-26T08:00:25+5:302020-02-26T08:01:36+5:30

Morning Top 5 News: 13 died in delhi violence | Morning Top 5 News: दिल्ली हिंसा- उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने के आदेश, मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 हुई

caa protest

दिल्ली हिंसाः उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने के आदेश, मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 हुई

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर उत्तर पूर्वी दिल्ली में भड़की हिंसा में अब 13 लोग जान गंवा चुके हैं। उपद्रवियों ने पथराव किया, दुकानों में तोड़फोड़, फायरिंग और आगजनी की। प्रशासन ने उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने का आदेश दिया है। हिंसा में अब तक 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि 186 लोग घायल हैं। गृह मंत्रालय ने कानून व्यवस्था का जिम्मा सीआरपीएफ के डीजी ट्रेनिंग एसएन श्रीवास्तव को सौंप दिया है। सुरक्षा के लिहाज से गाजियाबाद से लगी सीमा सील कर दी गई है।

राज्यसभा की 55 सीटों के लिए चुनाव 26 मार्च को, राज्यों में सत्ता परिवर्तन का दिखेगा असर

17 राज्यों की 55 राज्यसभा सीटों के लिए द्विवार्षिक चुनाव 26 मार्च को होगा। आयोग के अनुसार, चुनाव की अधिसूचना छह मार्च को जारी होगी तथा 13 मार्च को नामांकन, 16 को नामंकन पत्रों की जांच और 18 मार्च को नाम वापस लेने की अंतिम तारीख होगी।  चुनाव आयोग ने बताया है कि 17 राज्यों से चुने गए राज्यसभा सदस्यों का कार्यकाल अप्रैल में समाप्त हो रहा है। इनमें उपसभापति हरिवंश, मोतीलाल वोरा, रामदास आठवले, दिग्विजय सिंह, डॉ संजय सिंह, कुमारी शैलजा, विजय गोयल, प्रेमचंद गुप्ता, तिरुचि शिवा आदि प्रमुख हैं।

इसरो पांच मार्च को लांच करेगा जीसैट-1 उपग्रह

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान (इसरो) पांच मार्च को जियो इमेजिंग सेटेलाइट जीआईसैट-1 लॉन्च करेगा। इसरो ने बताया कि यह सेटेलाइट जीएसएलवी-एफ10 से भेजा जाएगा। इसका प्रक्षेपण मौसम की स्थिति को देखते हुए पांच मार्च को 5:43 बजे सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र, श्रीहरिकोटा से होगा। 2,275 किलोग्राम वजनी जीआईसैट-1 एक अत्याधुनिक तेजी से धरती का अवलोकन करने वाला उपग्रह है, जिसे भूसमकालीन स्थानांतरण कक्षा में स्थापित किया जाएगा।

अमित शाह को पश्चिम बंगाल में मिली रैली की अनुमति, एक मार्च को कोलकाता में लोगों को करेंगे संबोधित

कोलकाता पुलिस ने आखिरकार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को यहां एक मार्च को प्रस्तावित रैली के लिए अनुमति दे दी। भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भाजपा ने 20 फरवरी को कोलकाता पुलिस को पत्र सौंपकर रैली की अनुमति मांगी थी। केंद्रीय गृह मंत्री का पद संभालने के बाद शाह की पश्चिम बंगाल की यह दूसरी यात्रा होगी। इससे पहले पिछले हफ्ते, पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कोलकाता पुलिस और जिला प्रशासन पर अनुमति देने में देर करने का आरोप लगाया था।

अमेरिका के लिए रवाना हुए डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने दो दिवसीय सफल भारत यात्रा के बाद अमेरिका वापसी के लिए नई दिल्ली स्थित पालम एयरपोर्ट से रवाना हो गए। अमेरिकी राष्ट्रपति सोमवार को भारत पहुंचे थे। गुजरात में उनका भव्य स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी आगवानी की थी। इसके बाद मोटेरा स्टेडियम में दोनों नेताओं ने वहां मौजूद लाखों लोगों को संबोधित किया।

Web Title: Morning Top 5 News: 13 died in delhi violence

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे