पंजाब के परिवहन बेड़े में जल्द ही 800 से अधिक बसें शामिल होंगी : परिवहन मंत्री

By भाषा | Updated: October 5, 2021 23:42 IST2021-10-05T23:42:03+5:302021-10-05T23:42:03+5:30

More than 800 buses to be included in Punjab's transport fleet soon: Transport Minister | पंजाब के परिवहन बेड़े में जल्द ही 800 से अधिक बसें शामिल होंगी : परिवहन मंत्री

पंजाब के परिवहन बेड़े में जल्द ही 800 से अधिक बसें शामिल होंगी : परिवहन मंत्री

चंडीगढ़, पांच अक्टूबर पंजाब के परिवहन मंत्री अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने मंगलवार को कहा कि सार्वजनिक परिवहन सेवा को मजबूती देने के लिए जल्द ही राज्य सरकार के परिवहन बेड़े में 842 बसें शामिल की जाएंगी।

उन्होंने कहा कि 250 बसों की पहली खेप इस महीने के अंत तक जबकि 592 बसें नवंबर के अंत तक राज्य में पहुंचेंगी।

सरकारी द्वारा जारी बयान के मुताबिक, चंडीगढ़ में साप्ताहिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए मंत्री ने कहा कि 842 बसों को खरीदने के लिए पहले ही निविदा मंगाई गई है और विभाग व कंपनियों के अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि इसी साल ये बसें पंजाब की सड़कों पर दौड़ने लगें।

उन्होंने अधिकारियों को बस स्टैंड पर सफाई सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: More than 800 buses to be included in Punjab's transport fleet soon: Transport Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे