हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में फंसे 60 से अधिक पर्यटकों को निकाला गया

By भाषा | Published: July 27, 2021 09:21 PM2021-07-27T21:21:41+5:302021-07-27T21:21:41+5:30

More than 60 tourists stranded in Himachal Pradesh's Kinnaur were evacuated | हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में फंसे 60 से अधिक पर्यटकों को निकाला गया

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में फंसे 60 से अधिक पर्यटकों को निकाला गया

शिमला, 27 जुलाई हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में 25 जुलाई को कई बार भूस्खलन होने के चलते दो गांवों में फंसे 60 से अधिक पर्यटकों को मंगलवार शाम निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

राज्य आपदा प्रबंधन निदेशक सुदेश कुमार मोख्ता ने कहा कि पर्यटकों को सांगला-छितकुल मार्ग खोले जाने के बाद बाहर निकाल लिया गया। मोख्ता ने कहा कि लोक निर्माण विभाग और भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण की टीम द्वारा इसे खोलने की मंजूरी मिलने तक सड़क को फिर से बंद कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि भूस्खलन के बाद सांगला-छितकुल मार्ग पर यातायात बंद किये जाने के कारण बस्पा घाटी के अंतिम गांवों छितकुल और रक्षक में साठ से 80 पर्यटक फंस गए थे।

मोख्ता ने कहा कि सड़क से भारी पत्थरों को हटाने में जिला प्रशासन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सेब के बागों के मालिक सड़क के नीचे स्थित उनके बागों के पास पत्थर फेंके जाने पर आपत्ति जता रहे हैं।

किन्नौर के बस्तेरी के पास रविवार को एक यात्रियों को लेकर जा रहे एक टेंपो पर भारी पत्थर गिरने से नौ पर्यटकों की मौत हो गई थी।

सांगला-छितकुल मार्ग पर बस्तेरी के पास बारिश के कारण कई जगह भूस्खलन हुआ, जिसके परिणामस्वरूप एक पुल गिर गया और कुछ वाहनों को नुकसान पहुंचा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: More than 60 tourists stranded in Himachal Pradesh's Kinnaur were evacuated

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे