महाराष्ट्र में 2.4 किलोग्राम से अधिक गांजा बरामद, व्यक्ति गिरफ्तार

By भाषा | Updated: November 6, 2021 11:46 IST2021-11-06T11:46:32+5:302021-11-06T11:46:32+5:30

More than 2.4 kg of ganja seized in Maharashtra, person arrested | महाराष्ट्र में 2.4 किलोग्राम से अधिक गांजा बरामद, व्यक्ति गिरफ्तार

महाराष्ट्र में 2.4 किलोग्राम से अधिक गांजा बरामद, व्यक्ति गिरफ्तार

पालघर, छह नवंबर महाराष्ट्र के पालघर जिले के नालासोपारा से पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से 25,000 रुपये का गांजा बरामद किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

मीरा भयंदर-वसई विरार (एमबीवीवी) पुलिस कमिश्नरेट की अपराध जांच इकाई के दल ने आरोपी रिज़वान अब्दुल खान (24) को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया।

एमबीवीवी पुलिस की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस ने नालासोपारा के पेलहर रोड इलाके में एक लॉज के पीछे निगरानी रखी और आरोपी रिज़वान को पकड़ लिया। रिज़वान के पास से 2.4 किलोग्राम से अधिक गांजा बरामद किया गया।

आरोपी रिज़वान के खिलाफ पेलहर पुलिस थाने में स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: More than 2.4 kg of ganja seized in Maharashtra, person arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे