मिजोरम में इस साल 15 किलोग्राम से अधिक हेरोइन जब्त की गयी

By भाषा | Updated: November 21, 2021 19:20 IST2021-11-21T19:20:12+5:302021-11-21T19:20:12+5:30

More than 15 kg of heroin seized in Mizoram this year | मिजोरम में इस साल 15 किलोग्राम से अधिक हेरोइन जब्त की गयी

मिजोरम में इस साल 15 किलोग्राम से अधिक हेरोइन जब्त की गयी

आइजोल, 21 नवंबर मिजोरम के आबकारी एवं नारकोटिक्स विभाग ने इस साल 15 किलोग्राम से अधिक हेरोइन जब्त की और मादक पदार्थों से जुड़े मामलों में 493 लोगों को गिरफ्तार किया।

आबकारी एवं नारकोटिक्स विभाग के प्रवक्ता पीटर जोहमिंगथांगा ने बताया कि इस साल जनवरी से अक्टूबर के बीच 15.420 किलोग्राम हेरोइन जब्त की गयी।

उन्होंने विभाग के आंकड़े का हवाला देते हुए बताया कि जनवरी, 2019 से अक्टूबर, 2021 तक कुल 39.72 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गयी है।

अधिकारी के अनुसार, 2019 में 12.59 किलोग्राम और 2020 में 11.71 किलोग्राम हेरोइन पकड़ी गयी थी। उनके मुताबिक इन तीन सालों में इसके अलावा 612 ग्राम गांजा, 210.87 किलोग्राम मेथामफेटामाइन की गोलियां, दो किलोग्राम अफीम, नौ किलोग्राम स्यूडोफेड्राइन गोलियां तथा 25 किलोग्राम डेक्सट्रोप्रोप्रोक्सीफीन गोलियां जब्त की गयीं।

प्रवक्ता का कहना है कि इस अवधि में कम से कम 2120 लोग गिरफ्तार किये गये तथा 1572 मामले दर्ज किये गये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: More than 15 kg of heroin seized in Mizoram this year

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे