लोक अदालत में 11.42 लाख से अधिक मामले निपटाए गए

By भाषा | Updated: July 10, 2021 22:36 IST2021-07-10T22:36:40+5:302021-07-10T22:36:40+5:30

More than 11.42 lakh cases settled in Lok Adalat | लोक अदालत में 11.42 लाख से अधिक मामले निपटाए गए

लोक अदालत में 11.42 लाख से अधिक मामले निपटाए गए

नयी दिल्ली, 10 जुलाई लोक अदालत में देशभर में शनिवार को 5,129 पीठों ने 11.42 लाख से अधिक मामलों का समाधान किया गया। यह जानकारी राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकारण ने दी।

प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष न्यायमूर्ति यू यू ललित ने कहा, ‘‘विधिक सेवा प्राधिकारियों ने राष्ट्रीय लोक अदालत का सफलतापूर्वक आयोजन कर महामारी को एक अवसर में बदल दिया है।’’

प्राधिकरण ने विज्ञप्ति में कहा कि न्यायमूर्ति ललित ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से स्वयं लोक अदालतों के कार्य पर नजर रखी।

इसने कहा कि लोक अदालत में देशभर में शनिवार को 5,129 पीठों ने 11.42 लाख से अधिक मामलों का समाधान किया गया।

प्रधिकारण ने छत्तीसगढ़ के बारे में कहा कि राज्य में आज राष्ट्रीय लोक अदालत में 10,000 से अधिक मामले निपटाए गए जिनमें लगभग एक हजार मामले कोविड-19 रोधी दिशा-निर्देशों के उल्लंघन से जुड़े थे।

राज्य में तालुका से लेकर उच्च न्यायालय तक सभी अदालतों में लोक अदालत का आयोजन किया गया।

विज्ञप्ति में कहा गया कि मामलों का निपटारा पक्षों की वर्चुअल या प्रत्यक्ष मौजूदगी में किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: More than 11.42 lakh cases settled in Lok Adalat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे