राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों को कोविड टीके की 102 करोड़ से ज्यादा खुराकें उपलब्ध कराई गईं: केंद्र
By भाषा | Updated: October 18, 2021 15:50 IST2021-10-18T15:50:49+5:302021-10-18T15:50:49+5:30

राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों को कोविड टीके की 102 करोड़ से ज्यादा खुराकें उपलब्ध कराई गईं: केंद्र
नयी दिल्ली, 18 अक्टूबर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक कोविड रोधी टीके की 102 करोड़ से ज्यादा खुराकें उपलब्ध कराई जा चुकी हैं।
मंत्रालय ने कहा कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास फिलहाल उपयोग के लिये कोविड रोधी टीकों की 10.72 करोड़ से ज्यादा खुराक उपलब्ध हैं।
केंद्र देश भर में कोविड-19 टीकाकरण की गति को तेज करने और इसके दायरे का विस्तार करने के लिए प्रतिबद्ध है।
मंत्रालय ने कहा कि अधिक टीकों की उपलब्धता, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए टीकों की उपलब्धता की अग्रिम जानकारी और टीकों की आपूर्ति श्रृंखला को सुव्यवस्थित करके टीकाकरण अभियान को तेज किया गया है।
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत केंद्र, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को मुफ्त कोविड रोधी टीके उपलब्ध कराकर उनकी सहायता कर रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।