लाइव न्यूज़ :

दिल्ली कारागार में कैदियों को टीके की 10 हजार से ज्यादा खुराक दी गई

By भाषा | Updated: August 21, 2021 15:48 IST

Open in App

राष्ट्रीय राजधानी की तीन जेलों में कैदियों को अब तक कोविड-19 रोधी टीके की कुल 10885 खुराक दी जा चुकी है। दिल्ली कारागार विभाग ने शनिवार को यह जानकारी दी। आंकड़ों के मुताबिक] बृहस्पतिवार तक तिहाड़ जेल में 45 साल से ज्यादा उम्र के 1648 कैदियों और 45 साल से कम के 5750 कैदियों को कोविड-19 टीके की खुराक दी जा चुकी थी। वहीं, रोहिणी जेल में 45 साल से ज्यादा उम्र के 172 कैदियों और 45 साल से कम उम्र के 600 कैदियों को टीके की खुराक दी गई है। विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के मुताबिक, बृहस्पतिवार तक मंडोली जेल में 45 साल से ज्यादा उम्र के 483 कैदियों और 45 साल से कम उम्र के 2232 कैदियों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी जा चुकी है। महानिदेशक (कारागार) संदीप गोयल ने कहा, “जिन कैदियों को जेल के अंदर कोविड रोधी टीके की पहली खुराक लग चुकी है और वे अंतरिम जमानत या आकस्मिक परोल पर बाहर हैं तो उनसे अपने घर के पास डिस्पेंसरी या अस्पताल में टीके की दूसरी खुराक लगवाने को कहा गया है। अगर उन्हें टीका लगवाने में किसी तरह की मुश्किल हो रही है तो वे जेल अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं।”कारागार विभाग ने 18 मार्च को 45 साल से ज्यादा आयुवर्ग के लोगों के लिये कोविड टीकाकरण अभियान शुरू किया था, जबकि 18 से 44 आयुवर्ग के कैदियों के लिये टीकाकरण अभियान 18 मई को शुरू हुआ था। राष्ट्रीय राजधानी की जेलों में मार्च से कैदियों में कोरोना वायरस संक्रमण के 383 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि आठ कैदियों की इस महामारी से जान जा चुकी है। वहीं, मार्च से 225 जेल कर्मी भी संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेयूपी: जेल में महिला कैदी भी देख सकेंगी करवा चौथ का चांद, पहन सकेंगी 'मंगलसूत्र', जेल नियमावली में हुआ बदलाव

भारतदिल्ली की तीन जेलों में कोविड टीकों की 11,000 से अधिक खुराक लगाई गयीं

भारतदिल्ली की रोहिणी जेल में कैदियों के लिए दो नए पाठ्यक्रम शुरू होंगे

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई